Move to Jagran APP

रात में खुले ताजमहल तो रुकेंगे पर्यटक, प्रो. बघेल के मंत्री बनने से जगी आगरा को आस

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा सांसद रहते हुए भी विकास के बिंदु थे प्राथमिकता। सदन में भी उठाए थे विषय। अब पूरी ताकत से करूंगा प्रयास। बैराज के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बताई थी आवश्यकता। किसान की जमीन को लेकर विवाद से फंसा है सिविल एन्क्लेव।

By Nirlosh KumarEdited By: Published: Mon, 12 Jul 2021 09:06 AM (IST)Updated: Mon, 12 Jul 2021 09:06 AM (IST)
रात में खुले ताजमहल तो रुकेंगे पर्यटक, प्रो. बघेल के मंत्री बनने से जगी आगरा को आस
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने शहर के विकास को जताई प्रतिबद्धता।

आगरा, जागरण संवाददाता। केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल से आगरा को आस जगी है, तो वे भी शहर को खास बनाने को पहले से प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि सांसद रहते हुए सदन में ताजमहल रात में खुले इसके लिए प्रयास किया गया है। अगर ऐसा होता है तो पर्यटन उद्योग को बड़ा लाभ होगा। पर्यटक आगरा में रुकेंगे। 

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि सिविल एन्क्लेव में एक किसान की जमीन को लेकर विवाद है। इस बिंदु पर मानवता रखते हुए किसान की बची हुई जमीन खरीदने का मैंने सुझाव दिया है। अगर सिविल एन्क्लेव का एक्सटेंशन होता है तो जमीन काम आएगी। विकास के हर कार्य के लिए पूरी ताकत से मैं प्रयास करुंगा। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. बघेल ने कहा कि सात करोड़ रुपये की अतिरिक्त जमीन के कारण सिविल एन्क्लेव का काम अटका है। अगर पैसा ट्रेजरी की जगह बैंक में होता तो उस पर आवश्यकता से अधिक ब्याज मिल गई होती। सरकार पर भी कोई भार नहीं पड़ता। मैंने इस बात को भी कहा था। इस दिशा में तेजी से प्रयास कराया जाएगा। एयर कनेक्टिविटी बढ़े इसके लिए भी प्रयास किए गए हैं। जल्द ही गोवा की उड़ान शुरू हो जाएगी। प्रो. बघेल ने कहा कि आगरा के औद्यौगिक विकास के लिए जरूरी है कि उसे कैटेगरी के झमेले से दूर रखा जाए। सभी इंडस्ट्री प्रदूषण करती हैं। इसलिए शून्य प्रदूषण की बाध्यता करते हुए इकाई से शपथ-पत्र लिया जाए। इसका कड़ाई से पालन कराया जाए। केंद्रीय राज्य मंत्री बघेल ने कहा कि दशकों से अप और डाउन स्ट्रीम को लेकर चली आ रही बैराज की लड़ाई से आगरा का बड़ा नुकसान हो रहा है। जिले के 15 में से 14 ब्लाक डार्क जोन में हैं, जबकि सिंचाई, पीने के पानी के लिए संकट खड़ा हो जाता है।

इसके लिए छह जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला था। उनसे वार्ता कर बैराज की आवश्यकता बताते हुए इसके फायदे भी गिनाए थे। बैराज बनने से जल संकट दूर होगा, भूगर्भ जल स्तर बढ़ेगा और साथ ही ताजमहल की बुनियाद को जो लकड़ी की बताई जाती है, उसकी पानी की जरूरत पूरी होगी। आइटी पार्क बने और युवा प्रतिभा का पलायन रुके, रोजगार के अवसर बढ़ें, इसके लिए भी प्रयास किए जाएंगे। प्रो. बघेल ने कहा कि हाईवे का चौड़ीकरण हो या दूसरे विकास कार्य जो समयबद्ध नहीं हो रहे हैं, उनको शीघ्र पूरा कराया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.