Move to Jagran APP

आज से डेढ़ माह तक वाटरवर्क्‍स फ्लाईओवर के नीचे से नहीं गुजरेंगे भारी वाहन, ये है वजह Agra News

गंगाजल प्रोजेक्ट के चलते लगी है रोक। जीवनी मंडी वाटरवर्क्‍स से मुख्य पाइप लाइन को जोड़ा जाएगा।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Sun, 17 Nov 2019 05:22 PM (IST)Updated: Sun, 17 Nov 2019 05:22 PM (IST)
आज से डेढ़ माह तक वाटरवर्क्‍स फ्लाईओवर के नीचे से नहीं गुजरेंगे भारी वाहन, ये है वजह Agra News
आज से डेढ़ माह तक वाटरवर्क्‍स फ्लाईओवर के नीचे से नहीं गुजरेंगे भारी वाहन, ये है वजह Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। वाटरवर्क्‍स फ्लाईओवर (रामबाग से रुनकता के लिए) के नीचे से अब भारी वाहन नहीं गुजर सकेंगे। रविवार को वाहनों के गुजरने पर रोक लगा दी गई है। यह रोक डेढ़ माह तक रहेगी। इस दौरान गंगाजल प्रोजेक्ट के तहत जीवनी मंडी वाटरवर्क्‍स से मुख्य पाइप लाइन को जोड़ा जाएगा। हालांकि मोटरसाइकिल, कार आसानी से गुजर सकेंगे। गहरी खोदाई के चलते रोड संकरी हो जाएगी और इससे जाम लगने से इन्कार नहीं किया जा सकता है।

loksabha election banner

आगरा शहर की प्यास बुझाने के लिए पालड़ा फाल बुलंदशहर से कैलाश मंदिर, आगरा तक 130 किमी लंबी पाइप लाइन बिछाई गई है। मंदिर के पास से होकर एक लाइन सिकंदरा वाटरवर्क्‍स तक और दूसरी लाइन जीवनी मंडी वाटरवर्क्‍स तक जाएगी। लाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका है।

नेशनल हाईवे के नीचे से होकर पाइप लाइन गुजरी है। इसे ट्रेंसलेस तकनीक से बिछाया गया है। शनिवार दोपहर गंगाजल जल प्रोजेक्ट के अफसरों ने ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर डीएम एनजी रवि कुमार से मुलाकात की। डीएम ने एसपी ट्रैफिक प्रशांत कुमार को दिशा-निर्देश जारी किए। देर शाम एसपी ट्रैफिक और गंगाजल प्रोजेक्ट के अफसरों ने वाटरवर्क्‍स फ्लाईओवर के आसपास निरीक्षण किया। मुख्य पाइप लाइन को जीवनी मंडी वाटरवर्क्‍स से जोड़ने के लिए तीन स्थलों पर नौ मीटर तक की खोदाई की जाएगी। यह गड्ढे वाटरवर्क्‍स के गेट, फ्लाईओवर से कुछ दूरी पर खोदे जाएंगे। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि फ्लाईओवर के नीचे रामबाग की तरफ से रुनकता की ओर भारी वाहन नहीं गुजर सकेंगे।

एमजी रोड पर भूूमिगत नाला की मरम्‍मत का काम शुरु

एमजी रोड स्थित स्पीड कलर लैब के सामने शनिवार रात दस बजे से नगर निगम की टीम ने भूमिगत नाला की मरम्मत शुरू कर दी। मरम्मत के दौरान शुरू में दिक्कतें आईं। नाला का 15 मीटर का पाइप बदला जाएगा। यह कार्य बीस जनवरी 2020 तक पूरा होगा।

सूरसदन तिराहा से हरीपर्वत चौराहा तक भूमिगत नाला है। यह नाला पुराना सुरूर बार की तरफ से होकर गुजरा है। हाल ही में 15 मीटर के करीब नाला क्षतिग्रस्त हो गया। जिसका पाइप बदलना पड़ेगा। इसकी जानकारी नाला सफाई के दौरान हुई थी। शनिवार रात नौ बजे नगर निगम की टीम पहुंच गई। फिर स्पीड कलर लैब के सामने जेसीबी से फुटपाथ की खोदाई शुरू हुई। एमजी रोड के आधे हिस्से को बंद कर दिया गया। कर्मचारियों की तैनाती की गई जिससे ट्रैफिक संचालन में कोई दिक्कत न आए। मुख्य अभियंता एके सिंह ने बताया कि बीस जनवरी 2020 तक क्षतिग्रस्त भूमिगत नाला को बदल दिया जाएगा। गहरी खोदाई होने के चलते एमजी रोड पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो जाएगी।

जाम से नहीं इन्कार

जिस स्थल पर काम हो रहा है। उसे कुछ दूरी पर सेंट पॉल्स स्कूल है। सोमवार से स्कूल खुल जाएगा। ऐसे में छुट्टी होने पर जाम लगने से इन्कार नहीं किया जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.