Move to Jagran APP

CoronaVirus: हरारत को ना लें हल्के में, बरतें सावधानी, इन नंबरों पर लें परामर्श

आईएमए द्वारा संचालित हेल्प लाइन पर मिल रहा परामर्श। शहर के बाहर रहने वाले बच्चे अभिभावकों की मदद को कर रहे फोन।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Wed, 06 May 2020 09:36 AM (IST)Updated: Wed, 06 May 2020 09:36 AM (IST)
CoronaVirus: हरारत को ना लें हल्के में, बरतें सावधानी, इन नंबरों पर लें परामर्श
CoronaVirus: हरारत को ना लें हल्के में, बरतें सावधानी, इन नंबरों पर लें परामर्श

आगरा, जागरण संवाददाता। बदलते मौसम की मार से शहरवासी डरे हुए हैं। हल्की सी हरारत भी उन्हें चिकित्सक के पास परामर्श के लिए भेज रही है। आईएमए द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन पर हर रोज लोग चिकित्सीय परामर्श के लिए फोन कर रहे हैं।

loksabha election banner

बरतें ज्यादा सावधानी

मंगलवार को आईएमए के डाक्टर हेल्प ग्रुप में लोगों ने जुकाम, बुखार की शिकायत ज्यादा रखी। चिकित्सकों ने दवा के साथ ही सख्त एहतियात बरतने को कहा। यदि लक्षण कई दिन से हैं तो उन्हें जिला अस्पताल में करोना जांंच की सलाह दी गई। मंगलवार को तीन मामले फॉलोअप मरीजों के थे, जिन्हें उपचार के चलते पुनः परामर्श कराया गया। उनकी दवायें विनियमित की गई अथवा कम या बंद कर दी गईंं। दो गंभीर रोगी रात में एसएनएमसी के बाहर लाचार स्थिति में थे, जिन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया। इसमें एक लकवे का और दूसरा ब्रेन इंफ्राकट का मरीज था।

बेटी ने किया पिता की मदद को फोन

जालंधर से एक पुत्री ने किराएदार के साथ रह रहे बूढ़े पिता के लिए चिकित्सीय मदद मांगी। किराएदार की मदद से फोन पर ही परामर्श दिया गया। विभिन्न श्रेणी के 34 मरीज़ों को सेवा दी गई। कुछ फोन करने वालों को अल्ट्रासाउण्ड एवं एक्सरे सेंटर भी उपलब्ध कराये गए। मेडिसिन हेल्प ग्रुप द्वारा 40 ज़रूरतमंदो को दवाओं की होम डिलीवरी कराई गई। एम्बुलेंस हेल्प ग्रुप द्वारा आठ मरीजों की मदद हेल्प आगरा के माध्यम से की गई।

एसएन इमरजेंसी के लिए तैनात किए गए अधिकारी

सुबह आठ से दोपहर तीन बजे तक डॉ जूही सिंघल 9760014708

दोपहर तीन से रात 10 बजे तक डॉ एससी जैन 9358510229

रात 10 से सुबह 8 बजे तक डॉ लोकेश कुलश्रेष्ठ 9412724343

प्रमुख अधीक्षक डॉ एके आर्य

24 घंटे बुखार की ओपीडी

इमरजेंसी में बुखार के मरीजों के लिए ओपीडी शुरू की गई है। यहां बुखार के मरीजों को परामर्श दिया जा रहा है। संदिग्ध होने पर कोरोना की जांच कराई जा रही है।

आइएमए हेल्प लाइन नंबर 7830067676

एसएन के टेलीमेडि​सिन के लिए नंबर

मेडिसिन विभाग 9045281466, 9045290421

सर्जरी 9045271466

टीबी एंड चेस्ट 9045240421

अस्थि रोग 9045071466

चर्म रोग 7310640421

प्रसूति एवं स्त्री रोग 9045171466

कैंसर​ 7457891612, 9557891628

बाल रोग 9045329042

मानसिक रोग 9557891482

नेत्र रोग 8979829042 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.