बढ़ेगी हरियाली, 14 जोनल पार्क किए जाएंगे विकसित
यमुना नदी को संरक्षित करने के उद्देश्य से ग्रीन बेल्ट का है प्रस्ताव इनर रिग रोड के तीसरे चरण की रोड को भी किया शामिल खेरिया एयरपोर्ट से 100 मीटर होगा निषिध क्षेत्र 19 फरवरी तक मांगे गए दावे एवं आपत्तियां

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा महायोजना-2021 पर अभी 40 फीसद काम हुआ है। इस बीच शुक्रवार को एडीए ने आगरा महायोजना-2031 में 19 फरवरी तक दावे एवं आपत्तियां मांगी हैं। इस महायोजना में हरियाली को बढ़ावा दिया जाएगा और 14 जोनल पार्क विकसित होंगे। यमुना नदी को संरक्षित करने के उद्देश्य से ग्रीन बेल्ट प्रस्तावित की गई है। इनर रिग रोड के तीसरे चरण की रोड को भी शामिल किया गया है। खेरिया एयरपोर्ट से 100 मीटर निषिध क्षेत्र होगा।
एडीए उपाध्यक्ष डा. राजेंद्र पैंसिया ने गुरुवार को कार्यालय में महायोजना-2031 की जनता के समक्ष प्रस्तुत दी। उन्होंने बताया कि सेटेलाइट इमेज से सर्वे किया गया है। अवैध निर्माणों को चिन्हित किया जाएगा।
ताज के पीछे नहीं होगा निर्माण : ताजमहल के पीछे किसी तरीके का कोई निर्माण नहीं होगा। इससे ताजमहल का बैकग्राउंड खराब नहीं होगा। इसे लेकर जल्द ही बैठक होने जा रही है। महायोजना-2031 में यह भी प्रस्तावित
24 मीटर एवं इससे अधिक चौड़े रोड पर बाजार स्ट्रीट को विकसित किया जाएगा।
टीटीजेड प्राधिकरण के आदेश के तहत गैर प्रदूषणकारी उद्योग ही अनुमन्य होंगे।
सभी पोखरों को संरक्षित किया जाएगा।
शहर के बाहरी क्षेत्रों में हाईवे के किनारे फेसिलिटी जोन भी विकसित किए जाएंगे। आगरा महायोजना-2031 में जमीन की स्थिति
भू उपयोग, हेक्टेअर में, फीसद में
आवासीय, 15,964.58, 48 फीसद
व्यावसायिक, 1,312.93, चार फीसद
औद्योगिक, 2,275.45, सात फीसद
सार्वजनिक एवं अर्द्ध सार्वजनिक, 3,871.01, 12 फीसद
पर्यटन, 635.56, 2 फीसद
यातायात एवं परिवहन, 3,265.94, 10 फीसद
पार्क, खुले स्थल, हरित पट्टी, क्रीड़ास्थल, 1,307, 4 फीसद पहले दिन पांच आपत्तियां आईं : गुरुवार को एडीए, नगर निगम, तहसील सदर, कलक्ट्रेट और कमिश्नरी में महायोजना-2031 को लेकर पांच आपत्तियां आईं। यह सभी भू उपयोग के परिवर्तन को लेकर थीं।
Edited By Jagran