Move to Jagran APP

Green corridor: एक झटके में सारे Traffic Signals हो जाएंगे Green, आगरा के MG road पर बन सकेगा ग्रीन कॉरिडोर

इमरजेंसी में किया जा सकेगा प्रयोग कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से एक साइड के सभी ट्रैफिक सिग्‍नल्‍स को किया जा सकता है ग्रीन। अभी तीन महीने तक चलेगा ट्रायल। पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी बन सकता है सहारा। भगवान टॉकीज से लेकर प्रतापपुरा तक सात किलोमीटर लंबी है एमजी रोड।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Sun, 03 Jan 2021 12:07 PM (IST)Updated: Sun, 03 Jan 2021 12:07 PM (IST)
Green corridor: एक झटके में सारे Traffic Signals हो जाएंगे Green, आगरा के MG road पर बन सकेगा ग्रीन कॉरिडोर
नगर निगम में बना कमांड एंड कंट्रोल सेंटर।

आगरा, अमित दीक्षित। महात्मा गांधी (एमजी) रोड पर किसी भी आपातकाल में अब ग्रीन कॉरिडोर बन सकेगा। इंटीग्रेटेड ट्रैफिक कंट्रोल के चलते एक बटन दबाने पर सभी प्रमुख चौराहों का सिग्नल ग्रीन हो जाएगा। इससे एक लाइन के ट्रैफिक को आसानी से गुजारा जा सकेगा। वहीं पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम की मदद से चौराहों पर खड़े सिपाहियों और लोगों को बेहतर तरीके से कमांड दिया जा सकेगा।

loksabha election banner

आगरा स्मार्ट सिटी के तहत नगर निगम में 283 करोड रुपए की लागत से एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है। तीन माह के लिए इस सेंटर का ट्रायल शुरू हो गया है। एक अप्रैल को विधिवत तरीके से इसे शुरू किया जाएगा। भगवान टॉकीज से लेकर प्रतापपुरा चौराहा तक एमजी रोड सात किलोमीटर लंबी है। इस रोड पर प्रमुख रूप से भगवान टॉकीज चौराहा, दीवानी, सूरसदन तिराहा, स्पीड कलर लैब चौराहा, सेंट जॉन्स चौराहा, राजा की मंडी, एसएन इमरजेंसी, नालबंद, कलेक्ट्रेट तिराहा, एसबीआई चौराहा, साईं का तकिया चौराहा और प्रतापपुरा शामिल हैं। यह शहर का व्यस्ततम रोड है। जिससे हर दिन हजारों की तादाद में दोपहिया और चार पहिया वाहन गुजरते हैं।

आगरा स्मार्ट सिटी के सीईओ निखिल टीकाराम ने बताया कि सभी चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। साथ ही सिग्नल भी बेहतर तरीके से कार्य कर रहे हैं। ये एक क्लिक पर ग्रीन कॉरिडोर बन सकता है। कंट्रोल रूम से सिपाहियों को दिशा निर्देश जारी किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आपातकाल में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम का प्रयोग भी किया जा सकता है। वर्तमान में इस पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं।

इसलिए ग्रीन कॉरिडोर जरूरी

आगरा शहर में एमजी रोड, यमुना किनारा रोड सहित अन्य प्रमुख रोड हैंं। एमजी रोड पहली ऐसी रोड होगी, जिस पर ग्रीन कॉरिडोर बन सकता है। इससे किसी भी मरीज को ले जाने या फिर आपातकाल के दौरान वाहनों को निकालने में आसानी रहेगी।

इन रोड पर भी बन सकता है ग्रीन कॉरिडोर

- खेरिया मोड़ से लेकर फतेहाबाद रोड।

- सिर्फ फतेहाबाद रोड।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.