Move to Jagran APP

पिनाहट में लगातार दूसरे दिन चार बच्चों की मौत

मौत का आंकड़ा 25 पर पहुंचा एक वृद्ध के अलावा सभी मरने वाले बचे

By JagranEdited By: Published: Tue, 05 Oct 2021 06:10 AM (IST)Updated: Tue, 05 Oct 2021 06:10 AM (IST)
पिनाहट में लगातार दूसरे दिन चार बच्चों की मौत
पिनाहट में लगातार दूसरे दिन चार बच्चों की मौत

जागरण टीम, आगरा। पिनाहट क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में बुखार पीड़ित चार बच्चों की मौत हो गई। एक दिन पहले भी पिनाहट क्षेत्र में चार बच्चों की मौत हुई थी। क्षेत्र में अब 25 की मौत हो चुकी है। इनमें एक वृद्ध के अलावा अन्य सभी मरने वाले बच्चे हैं।

loksabha election banner

पिनाहट के गांव विप्रावली निवासी बालाजी पाराशर की छह माह की बेटी वैष्णवी को चार दिन से बुखार था। स्वजन ने पहले चिकित्सक से इलाज कराया। शनिवार को तबीयत बिगड़ने पर वे आगरा के हास्पिटल में ले गए। रविवार रात वैष्णवी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बसई अरेला के बाग उनसठ निवासी विजय सिंह की बेटी छाया को चार दिन से बुखार था। रविवार शाम को तबीयत खराब होने पर सवजन आगरा ले गए। जहां अस्पताल में शाम को उसकी मौत हो गई। स्याहीपुरा निवासी राम धनुष के पांच वर्षीय बेटे मनीज को एक सप्ताह से बुखार था। रविवार को उसने भी घर पर दम तोड़ दिया। उटसाना निवासी शेर सिंह की 12 वर्षीय बेटी करिश्मा, पांच दिन से बुखार में तप रही थी। रविवार को स्वजन एसएन मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में ले गए। जहां रात को उसने दम तोड़ दिया। विक्रमपुर में वायरल का प्रकोप, 100 से ज्यादा बीमार

जागरण टीम, आगरा। देहात अंचल में फैल रही बीमारी से स्वास्थ्य महकमा सबक नहीं ले रहा। अनदेखी इस कदर है कि विक्रमपुर गांव में वायरल बुखार से 100 से अधिक लोग बीमार हैं। क्षेत्रीय लोगों को स्वास्थ्य शिविर का लाभ नहीं मिल पा रहा। लोग मजबूरन झोलाछापों से इलाज कराने को मजबूर हैं। जिला पंचायत सदस्य सहवीर सिंह और ग्रामीण विनोद दिवाकर ने स्वास्थ्य शिविर लगाने की मांग की है।

विक्रमपुर गांव में बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव व गंदगी पसरी हुई है। सफाईकर्मी भी नहीं पहुंच रहे। गांव में अब तक एंटी लार्वा का छिड़काव और फागिंग भी नहीं हुई है। गांव के अंकित, अमित, मधू, राहुल, मोहित, निशा, शिवानी, प्राची, शिवम, अनुभव, निशा, अनिल, सुनीता, प्रीती, बेबी, सूरज, संदीप समेत करीब 100 से अधिक लोग बुखार की चपेट में हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.