Move to Jagran APP

फतेहाबाद पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

दुष्कर्म और अपहरण के मामले में तीन वर्ष से था फरार फतेहाबाद पुलिस को मिली सफलता

By JagranEdited By: Published: Thu, 26 Nov 2020 06:30 AM (IST)Updated: Thu, 26 Nov 2020 06:30 AM (IST)
फतेहाबाद पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
फतेहाबाद पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

जेएनएन, आगरा। फतेहाबाद में तीन वर्ष से फरार चल रहे इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सीओ वीएस वीर कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित दीपक गुप्ता निवासी मुहल्ला राजपूत, फतेहाबाद है। वह हाल में फीरोजाबाद में जलेसर रोड स्थित आवास विकास कालोनी में रह रहा है। उसके खिलाफ वर्ष 2017 में अपहरण और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया था, तभी से वह फरार था। पुलिस ने उस पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था। बुधवार सुबह उसे फीरोजाबाद रोड से गिरफ्तार किया गया। करंट से मृत किशोर के पिता को सौंपा पांच लाख का चेक

prime article banner

जेएनएन, आगरा। हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरने से किशोर की मौत के मामले में आठ माह बाद बुधवार को विधायक रामप्रताप सिंह चौहान ने पीड़ित स्वजन को पांच लाख रुपये की राहत राशि का चेक सौंपा। खंदौली के नादऊ निवासी 12 वर्षीय गोविंद मार्च में पेड़ के नीचे खड़ा था। ऊपर से होकर गुजर रही हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरने से उसकी मौत हो गई थी। उसके पिता राधरमन के हाथ में बुधवार को चेक सौंपा तो उनकी आंखें छलक पड़ीं। इस दौरान एसडीओ देवेंद्र सिंह, जसवंत सिंह, भाजपा नेता विष्णु ठाकुर, विश्वदीप सिंह आदि मौजूद रहे। शराब पीकर झगड़ने पर तीन पर कार्रवाई

जेएनएन, आगरा। खंदौली में शराब के नशे में तीन युवक आपस में भिड़ गए। एक ने पुलिस को लूट की सूचना दे दी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ लोक बाधा उत्पन्न करने की धारा में कार्रवाई की है। नगला बोला निवासी ओमवीर हलवाई है। मंगलवार रात वह वृंदावन गार्डन के सामने ठेके के पास शराब पी रहा था। वहां फीरोजाबाद निवासी अतुल और हरेंद्र प्रताप भी पहुंच गए। किसी बात पर उनका ओमवीर से झगड़ा हो गया। सामाजिक कार्यकर्ता के निधन पर जताया शोक

जेएनएन, आगरा। बटेश्वर निवासी समाजसेवी रिटायर्ड शिक्षक उत्तम चंद का मंगलवार रात हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। रामसिंह आजाद, जयप्रकाश गोस्वामी, ओमप्रकाश शर्मा, शिवदयाल, रतन कुमार शर्मा, राजकुमार गोस्वामी, डोरीलाल गोस्वामी आदि ने शोक जताया है। फरार आरोपितों के घर कुर्की के नोटिस चस्पा

जेएनएन, आगरा। 11 महीने से फरार तीन चोरों के घरों पर कोर्ट के आदेश पर कुर्की संबंधी नोटिस चस्पा किए गए। एसओ मलपुरा अनुराग शर्मा ने बताया कि शाहगंज के अर्जुन नगर निवासी राकेश अग्रवाल की धनौली में भगवती ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। 25 दिसंबर 2019 की रात को यहां चोरी हो गई थी। इस मामले में पिनाहट के सावलदास का पुरा निवासी करतार, मुहल्ला थरी निवासी आकाश, निबोहरा के पलटुआपुरा निवासी श्रीभगवान शमसाबाद निवासी सुरेश, मुरैना, मध्यप्रदेश निवासीगण रामहेत, साहब सिंह और हरिओम को गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना में शामिल मुरैना, मध्यप्रदेश निवासीगण नोना, मजनू उर्फ मनोज और उत्तम फरार हैं। उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट हैं। बुधवार को कोर्ट के आदेश के बाद तीनों आरोपितों के घर कुर्की के नोटिस चस्पा किए गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.