Move to Jagran APP

नहीं बदले गढ़ीमा मार्ग के दिन, आवागमन प्रभावित

वर्षो से जर्जर मार्ग का पूर्व में ही हो चुका है शिलान्यास जनप्रतिनिधियों ने भी नहीं सुनी शिकायत

By JagranEdited By: Published: Sun, 18 Jul 2021 06:20 AM (IST)Updated: Sun, 18 Jul 2021 06:20 AM (IST)
नहीं बदले गढ़ीमा मार्ग के दिन, आवागमन प्रभावित
नहीं बदले गढ़ीमा मार्ग के दिन, आवागमन प्रभावित

जागरण टीम, आगरा। अछनेरा के गांव गढ़ीमा में लोक निर्माण विभाग के अधीन सड़क मार्ग नवनिर्माण की राह देख रहा है। वर्षों से जर्जर पड़ी सड़क मार्ग पर शिलान्यास के बाद काम भी शुरू हुआ लेकिन वह भी बंद हो गया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भी जनप्रतिनिधियों से की लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।

loksabha election banner

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के प्राथमिक विद्यालय से श्मशान स्थल तक 13.17 लाख रुपये की लागत से 500 मीटर लंबे सड़क मार्ग का शिलान्यास सर्किट हाउस में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया था। 16 जून को हुए शिलान्यास के बाद कोई काम नहीं हुआ है। ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह ने बताया कि सड़क को खोदकर डाल दिया गया है। जलभराव और गहरे गड्ढे होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने कहा कि मौके पर जाकर निरीक्षण किया जाएगा। संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब करके शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। कलश यात्रा का पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

जागरण टीम, आगरा। शमसाबाद के मोतीपुरा गांव में श्रीमद् भागवत कथा से पहले कलश यात्रा निकाली गई। इसमें भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कलश यात्रा गांव की परिक्रमा करते हुए कथा स्थल पर समाप्त हुई। इसके बाद कथा वाचक आचार्य विष्णु दत्त महाराज ने भक्तों को पहले दिन की कथा का रसपान कराया। उन्होंने श्रोताओं को श्रीमद् भागवत कथा का महत्व बताया। वीरेंद्र सिंह, चोखे राम, अवधेश, रामू, लक्ष्मी कांत, संतोष कुमार, प्रमोद सिंह, राज कुमार मौजूद रहे। शिविर में 156 मरीजों की आंखों की हुई जांच

जागरण टीम, आगरा। सर्वहितम समिति ने कल्याणं करोति मथुरा के सहयोग से फतेहपुर सीकरी के बजाज राष्ट्रीय इंटर कालेज में शनिवार को नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसमें 156 मरीजों की जांच कर दवाएं व कुछ मरीजों को चश्में वितरित किए गए। 12 लोगों का मोतियाबिंद आपरेशन के चयनित किए गए। डा. रामकिशन, अनुभव उपाध्याय, डा. धनंजय वशिष्ठ, यज्ञ देव, हर्ष शर्मा, प्रदीप गर्ग, संजय गोयल, पंकज गर्ग, संजय गोयल मौजूद रहे। जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता को मिलेगा 5100 रुपये का पुरस्कार

जागरण टीम, आगरा। रुनकता स्थित खेल मैदान में शनिवार को जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र परमार ने बताया कि टूर्नामेंट में विजेता टीम को 5,100 रुपये उपविजेता को 2100 रुपये मैन आफ द सीरीज व बेस्ट बालर को 501 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। टूर्नामेंट का शुभारंभ रुनकता बाजार कमेटी के अध्यक्ष यशपाल सिंह सिकरवार ने फीता काटकर किया। राजेश सिकरवार, अनिल परमार, सोनू सिकरवार, बबलू, विजय सिकरवार, गौरव, राघवेंद्र, मनोज, उदय परमार, कुलदीप, अभिषेक, शिवकुमार, गुलशन, अमन आकाश मौजूद रहे। शिक्षामित्रों की समस्या के समाधान को सौंपा ज्ञापन

जागरण टीम, आगरा। एत्मादपुर के शिक्षामित्रों ने एबीएसए वीरेश कुमार सिंह को शनिवार को ज्ञापन दिया। इसमें ब्लाक के शिक्षा मित्रों के मानदेय के अवशेष बिल जिला मुख्यालय पर भेज कर समस्या का समाधान व एकल विद्यालयों के अन्य शिक्षक की तैनाती की मांग की। ज्ञापन देने वालों में नारायन दत्त उपाध्याय, अजित सिंह, शिवकुमार मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.