Move to Jagran APP

Deputy CM in Agra: बस कुछ ही देर में आगरा पहुंचने वाले हैं डिप्टी सीएम, दो दिन रहेंगे शहर में

Deputy CM in Agra दो दिवसीय दौरे पर आज आगरा पहुंच रहे हैं उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा। नगर निगम ने चलाया विशेष सफाई अभियान। रोड के गड्ढे भरे गए। डीएम ने तैयारियों की समीक्षा अफसरों ने खंदौली सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Thu, 01 Jul 2021 09:03 AM (IST)Updated: Thu, 01 Jul 2021 09:03 AM (IST)
Deputy CM in Agra: बस कुछ ही देर में आगरा पहुंचने वाले हैं डिप्टी सीएम, दो दिन रहेंगे शहर में
दो दिवसीय दौर पर आगरा पहुंचने वाले हैं डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा।

आगरा, जागरण संवाददाता। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर आगरा आ रहे हैं। वह सुबह 9.20 बजे यहां पहुंचेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उप मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए नगर निगम की टीम ने खेरिया एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस और जेपी सभागार खंदारी तक विशेष सफाई अभियान चलाया। डलावघर से कूड़ा उठाया गया। वहीं रोड पर जो भी गड्ढे थे, उन्हें भर गया। डीएम प्रभु एन सिंह ने तैयारियों की समीक्षा की जबकि स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने खंदौली सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। कमियों को दूर किया। उप मुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री अब तक दर्जनभर बार आगरा आ चुके हैं। विभिन्न बैठकों में भाग ले चुके हैं जिस दौरान उन्होंने कई वादे किए। कुछ पूरे हुए तो कुछ आजतक अधूरे हैं। यहां तक सफाई व्यवस्था सहित अन्य में कुछ खास सुधार नहीं आया है।

loksabha election banner

डिफेंस कारिडोर

आगरा में सदर और फतेहबाद तहसील से होकर डिफेंस कारिडोर गुजरेगा। यह केंद्र और राज्य सरकार का अहम प्रोजेक्ट है लेकिन अभी तक जमीन की तलाश पूरी नहीं हो सकी है।

सिविल एंक्लेव

खेरिया एयरपोर्ट में नया सिविल एंक्लेव बन रहा है। सपा शासनकाल में इसका कार्य शुरू हुआ था लेकिन अभी तक कार्य पूरा नहीं हो सका है। अभी तक दो हेक्टेअर जमीन का अधिग्रहण नहीं हुआ है। बाउंड्रीवाल बनकर तैयार नहीं हुई है।

इनर रिंग रोड

नेशनल हाईवे-19 को ग्वालियर रोड से जोड़ने के लिए इनर रिंग रोड बनाया जा रहा है। तीन चरण में बनने वाली रोड का अभी तक पहला चरण पूरा हुआ है। यह हाईवे से फतेहाबाद रोड तक है। दूसरे चरण का निर्माण चल रहा है। तीसरे चरण की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट अभी तक तैयार नहीं हुई है।

स्वास्थ्य व्यवस्था

प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पैरा मेडिकल स्टाफ की कमी है। कई बार दवाएं तक कम पड़ जाती हैं। समय पर डाक्टर नहीं पहुंचते हैं।

एसएन मेडिकल कालेज 

पहले के मुकाबले सुधार आया है लेकिन जिस तरीके से मरीजों की संख्या रहती है। उसे देखते हुए और अधिक सुविधाएं बढ़नी चाहिए।

सीवर लाइन

 एक साल पूर्व सरकार ने जल संस्थान से सीवर लाइन की सफाई और जल निगम से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य छीनकर वबाग कंपनी को दे दिया था। हर साल 43 करोड़ रुपये खर्च होंगे लेकिन अभी तक कुछ खास सुधार नहीं दिखा पड़ा है।

पटरी से उतरी सफाई व्यवस्था

 स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में नगर निगम आगरा ने अच्छा प्रदर्शन किया। देश में 16वां स्थान प्राप्त किया। सर्वेक्षण-2021 अप्रैल में हुआ है जिसका अभी तक रिजल्ट नहीं आया है लेकिन वर्तमान में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन अभियान की रफ्तार धीमी है। रात्रिकालीन सफाई ठीक से नहीं हो रही है।

नालों की सफाई

शासन के आदेश के अनुसार 15 अप्रैल से 15 जून तक नालों की सफाई पूरी हो जानी चाहिए लेकिन आगरा में 29 जून तक सभी नाले साफ नहीं हुए हैं। शहर में 331 नाले हैं।

पेयजल आपूर्ति

पालड़ा फाल बुलंदशहर से आगरा को हर दिन 350 एमएलडी गंगाजल मिल रहा है लेकिन आए दिन पेयजल की कमी हो जाती है। गंगाजल में मिट्टी की मात्रा बढ़ने से जलापूर्ति लड़खड़ा जाती है।

यह है उप मुख्यमंत्री का कार्यक्रम

एक जुलाई

- सुबह 9.20 बजे खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे - 9.40 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे

- 11 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंदौली का निरीक्षण करेंगे और पौधारोपण की जानकारी लेंगे

- दोपहर 12.10 बजे निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे

- दो बजे जेपी सभागार में आयोजित डा. भीमराव आंबेडकर विवि के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे

- तीसरे पहर 3.40 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंया का निरीक्षण करेंगे

- 4.30 बजे सैंया ब्लाक में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे

- 5.45 बजे निजी कार्यक्रम में भाग लेंगे

- सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे

दो जुलाई

- सुबह दस से 12 बजे तक सर्किट हाउस में पुलिस-प्रशासन अधिकारियों के संग बैठक करेंगे

- दोपहर एक बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद का निरीक्षण करेंगे

- तीसरे पहर तीन बजे निजी कार्यक्रम में भाग लेंगे

- 3.45 बजे आगरा से लखनऊ के लिए कार से रवाना होंगे 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.