हाथरस हाईवे पर हादसा, सफाई कर्मी की मौत
Death in Road Accident चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं गाड़ी में चालक की पत्नी व बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

आगरा, जागरण संवाददाता। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में स्थित हाथरस हाईवे पर सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया । जिसम डोर टू डोर कलेक्शन के गाड़ी चालक की गाड़ी डिवाडर से टकरा गई। चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं गाड़ी में चालक की पत्नी व बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मूल रूप से मध्य प्रदेश के गांव रसौडी सुरेश वसुनिया पुत्र रमसू थाना मेघनगर जनपद झमिया। जो हाल ही में आगरा में रहकर नगर निगम डोर टू डोर कलेक्शन की गाड़ी चलता था। गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे कूड़ा कलेक्शन करने के लिए गाड़ी लेकर अपनी पत्नी काली व बेटी अरिमा बीके साथ टेडी बगिया क्षेत्र में गया था। तभी हाथरस हाइवे पर स्थित भाटिया पैट्रोल पम्प के पास अचानक गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। गाड़ी के टकराने के बाद चालक सुरेश की इस हादसे में मृत्यु हो गई। वहीं बेटी और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को हटवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही घायल पत्नी व बच्ची को एसएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया दिया। शव को हटाकर थाना पुलिस ने यात्रा व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू कराया ।
Edited By Tanu Gupta