जागरण संवाददाता, आगरा :
एनर्जी एफिशियंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) की लापरवाही का खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है। दूधिया रोशनी की आस में शहर में अंधेरा पड़ा हुआ है। शिकायतों के बाद भी खराब एलईडी को नहीं बदला जा रहा है। शासन में इसकी शिकायतें की गई हैं।
नगर निगम में तीस हजार स्ट्रीट लाइट के प्वाइंट हैं। अब तक 22 हजार एलईडी लग चुकी हैं। ईईएसएल द्वारा एलईडी लगाई जा रही हैं। एलईडी लगाने के बाद यह लगातार खराब हो रही हैं। नगर निगम में हर दिन पांच से छह शिकायतें पहुंचती हैं। शिकायतों के बाद भी एलईडी ठीक नहीं हो रही हैं।
पार्षद रवि माथुर ने बताया कि एलईडी खराब होने की शिकायतें की गई, लेकिन अभी तक ठीक नहीं किया गया है। पोल पर एलईडी नीचे लगाई गई है। वाय¨रग और उसके बॉक्स को नहीं बदला गया है। पार्षद विवेक तोमर ने बताया कि एलईडी न जलने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन हंगामे भी हो रहे हैं।
एडीए से भी हुआ है अनुबंध
जल्द ही एमजी रोड, शास्त्रीपुरम सहित अन्य क्षेत्रों में एलईडी लगाई जाएंगी। एडीए और ईईएसएल में अनुबंध हुआ है। एडीए में 12 हजार स्ट्रीट लाइट के प्वाइंट हैं। जिसका सालाना बिल ढाई करोड़ रुपये आता है। बिल में चालीस फीसद की कमी होगी। एडीए ने शासन से अनुमति मांगी है।
- एलईडी खराब होने की हर दिन शिकायतें मिल रही हैं। इन्हें ठीक कराने के लिए कहा जाता है।
विजय कुमार, अपर नगरायुक्त - स्ट्रीट लाइट को जल्द ठीक कराने के लिए कहा गया है। ईईएसएल के साथ बैठक की जाएगी।
नवीन जैन, मेयर
आगरा में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO