Move to Jagran APP

Cyber Crime: Online Fraud से बचना है तो जान लें एक्सपर्ट के ये 12 Tips

Cyber Crime रेंज साइबर सेल प्रभारी इंस्पेक्टर शैलेश सिंह के अनुसार लगातार बढ़ते साइबर अपराधाें को देखते हुए सरकार ने भी कुछ सुझाव दिए हैं।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Mon, 24 Aug 2020 07:55 AM (IST)Updated: Mon, 24 Aug 2020 12:20 PM (IST)
Cyber Crime: Online Fraud से बचना है तो जान लें एक्सपर्ट के ये 12 Tips
Cyber Crime: Online Fraud से बचना है तो जान लें एक्सपर्ट के ये 12 Tips

आगरा, तनु गुप्ता। वैश्विक महामारी के इस दौर में सबकुछ बदल गया है। काम करने के तरीके से लेकर खारीदारी करने तक, सबकुछ अब आनलाइन हो चला है। वर्क फ्रॉम होम अब जरूरत भी बन चुका है एवं समय की मांग भी। महामारी के इस मुश्किल समय में अपराध का तरीका भी बदल चुका है। अब दिन पर दिन साइबर अपराध या कहें आनलाइन फ्रॉड बढ़ते जा रहे हैं। इसमें संशय नहीं है कि आनलाइन काम चाहे वो बैंकिंग का हो या आफिस का हमारी दैनिक जरूरत में शामिल है। लेकिन इसके साथ जरूरी है कि इस प्लेटफार्म को हम कतइर् सेफ न समझें। रेंज साइबर सेल प्रभारी इंस्पेक्टर शैलेश सिंह के अनुसार लगातार बढ़ते साइबर अपराधाें को देखते हुए सरकार ने भी कुछ सुझाव दिए हैं। यदि इन सुझावों को आम लोग समझ लें तो खुद को साइबर अपराधियों का शिकार बनने से बचा सकते हैं।

loksabha election banner

ये हैं सुझाव

1 - अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि उम्र, फोन नंबर, पता आदि को सार्वजनिक तौर पर न बताएं। इससे चोरी की संभावना बढ़ जाती है।

2− लॉग इन करने के बाद अपने अकाउंट को ऐसे न छोड़ें। जब आप उसका प्रयोग न कर रहे हों तो उसे लॉग-आउट कर दें। अपने पासवर्ड को किसी को न बताएं।

3 -अपनी पर्सनल डिवाइस जैसे कि यूएसबी और हार्ड-ड्राइव को पब्लिक कंप्यूटर पर प्रयोग न करें।

4 -फाइल एक्सटेंशन जैसे कि .bat, .cmd, .exe, .pif को फिल्टरिंग सॉफ्टवेयर से ब्लॉक करें।

5-किसी विश्वसनीय स्रोत से सत्यापन के बिना फॉरवर्ड करने से बचें

6-किसी सोशल नेटवर्किंग साइट पर फेक प्रोफाइल न बनाएं।

7-अपने किसी दोस्त की जानकारी भी सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर न करें। इससे आप उसे जोखिम में डालते हैं।

8-मजबूत पासवर्ड बनाएं और इसे लगातार बदलते रहें

9-सोशल नेटवर्किंग साइट पर प्राइवेसी सेटिंग को जरूर पढ़ें।

10-अधिकृत व्यक्ति को ही अपने पर्सनल कंप्यूटर या लैपटॉप की एक्सेस दें।

11-सिर्फ वेरीफाइड ओपन सोर्स या लाइसेंस्ड सॉफ्टवेयर का प्रयोग करें।

12- अपने कंप्यूटर में ऑटोमेटिक एंटीवायरस सॉफ्टवेयर या ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट करें।

एसबीआई की सलाह

इसके अलावा लोगों को ncov2019@gov.in से आने वाले ईमेल पर क्लिक करने से बचना चाहिए। हैकर ई-मेल आईडी ncov2019@gov.in से लोगों का मुफ्त में कोरोना टेस्ट करने के नाम पर उनकी पर्सनल और बैंकिंग जानकारी हासिल कर रहे हैं।

व्हाट्सऐप कॉल के जरिए फर्जीवाड़ा

अगर व्हाट्सऐप पर किसी अनजान नंबर से वॉइस कॉल आती है तो आप सावधान हो जाइए, क्योंकि फोन करने वाला आपको ठग सकता है। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आपके नंबर को ब्लॉक कर सकता है। वॉइस कॉल करने वाला अपनी ट्रिक में फंसाकर आपके पैसे हड़प सकता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.