Move to Jagran APP

T20 Masters Cup: आगरा में लगी क्रिकेटरों की बोली, आलराउंडर राकेश सबसे महंगे

T20 Masters Cup जीडी गोयनका टी-20 मास्टर्स कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए हुई नीलामी। गोयनका-चाहर क्रिकेट एकेडमी में होने वाले टूर्नामेंट में खेलेंगी चार टीमें। चार टीमों ने उप्र मध्य प्रदेश व राजस्थान के उपलब्ध 152 खिलाड़ियों में से 60 खिलाड़ियों को खरीदा।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Mon, 18 Jan 2021 03:26 PM (IST)Updated: Mon, 18 Jan 2021 03:26 PM (IST)
T20 Masters Cup: आगरा में लगी क्रिकेटरों की बोली, आलराउंडर राकेश सबसे महंगे
रविवार को आगरा में क्रिकेटरों की बोली लगी।

आगरा, जागरण संवाददाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) की तर्ज पर रविवार को आगरा में क्रिकेटरों की बोली लगी। जीडी गोयनका टी-20 मास्टर्स कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई। चार टीमों ने उप्र, मध्य प्रदेश व राजस्थान के उपलब्ध 152 खिलाड़ियों में से 60 खिलाड़ियों को खरीदा। आलराउंडर राकेश कुमार शर्मा सबसे महंगे खिलाड़ी बने।

loksabha election banner

जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की बोदला-बिचपुरी स्थित मुख्य शाखा पर गाेयनका-चाहर क्रिकेट एकेडमी में मास्टर्स कप क्रिकेट टूर्नामेंट होना है। इसके लिए गोयनका स्कूल में चार टीमों ताज टाइगर्स, बल्केश्वर फाइटर्स, फाेर्ट स्ट्राइकर्स और कैलाश वारियर्स ने खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई। खिलाड़ियों का बेस प्राइस पांच हजार रुपये रखा गया था। एक लाख रुपये के बजट में टीमों को खिलाड़ी खरीदने थे। कप्तान के लिए बोली नहीं लगी, उनके लिए बेस प्राइस ही निर्धारित था। टीम के कप्तानों व फ्रेंचाइची मालिकों ने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए बोली लगाईं। फोर्ट स्ट्राइकर्स ने सर्वाधिक 18 हजार रुपये की बोली लगाकर राकेश कुमार शर्मा को खरीदा। दूसरे स्थान पर बैटसमैन जैकी सिंह रहे। उन्हें 13500 रुपये में बल्केश्वर फाइटर्स ने खरीदा। आलराउंडर हरवीर सिंह को 12500 रुपये और डा. वीपी सिंह को 11500 रुपये की बोली लगाकर कैलाश वारियर्स ने खरीदा। टूर्नामेंट में शनिवार व रविवार को मैच खेले जांएगे।

आगरा में पहली बार लगी क्रिकेटरों की बोली

पूर्व रणजी खिलाड़ी सर्वेश भटनागर ने बताया कि आगरा में पहली बार ऐसी पहल हुई है, जो कि सराहनीय है। मास्टर्स लेवल के बाद जूनियर व सीनियर लेवल पर भी ऐसा होना चाहिए। यह क्रिकेट और खिलाड़ियों दोनाें के हित में है।

यह हैं टीम और खिलाड़ी

ताज टाइगर्स: धीरज शर्मा (कप्तान), अमित अरोड़ा, अतीक कुरैशी, चंद्रमोहन त्रिवेदी, गिरजेश शर्मा, गुफरान अली खान, मो. याया, प्रकाश गुप्ता, राजेंद्र सिंह जलाल, राजेश गुप्ता, रूपेश भारद्वाज, सुमेंद्र तिवारी, सुमित कुमार त्रेहान, विनय शर्मा, वीरेंद्र सिंह।

बल्केश्वर फाइटर्स: सर्वेश भटनागर (कप्तान), अजय कदम, अजय वार्ष्णेय, अमित पाठक, आशुतोष वार्ष्णेय, अतुल सोलंकी, दिनेश पंवार, गजराज सिंह, हारून शमीम, इमरान शमीम, जैकी सिंह, निशांत खरे, त्रिलोक भारती, वीरेंद्र, विशाल भल्ला।

फोर्ट स्ट्राइकर्स: पुनीत वशिष्ठ (कप्तान), धीरज कपूर, डा. अशांक गुप्ता, डा. थामसन चौधरी, हितेश सिंह, जयप्रकाश दुबे, मनोज शर्मा, मनोज सिंह पुंधीर, मो. नासिर, पीके राय, प्रदीप मिश्रा, प्रतीक माहेश्वरी, राकेश कुमार शर्मा, सुशील गुप्ता, विनीत महाजन।

कैलाश वारियर्स: कमल कपूर (कप्तान), हरवीर सिंह, अमित शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, चुन्नीलाल वात्यानी, डा. वीपी सिंह, हरवीर सिंह, हरवीर सिंह, हेमंत कुमार शर्मा, जितेंद्र शर्मा, कैलाश सिंह, नरेश कुमार, प्रमोद कुमार कादिर, सतीश कुशवाह, सौरभ चतुर्वेछी, विकास जैन। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.