Move to Jagran APP

CoronaVirus: अब रिजर्वेशन काउंटर पर माइक से बोलिए और स्पीकर पर सुनिए, कैंट पर थर्मल स्क्रीनिंग भी

रेलवे ने मुख्य गेट पर लगाई दो थर्मल स्क्रीनिंग मशीन। आगरा कैंट स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर पर विशेष व्यवस्था। अब तक बातचीत को शीशे की दीवार में था बड़ा छेद।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Tue, 17 Mar 2020 02:50 PM (IST)Updated: Tue, 17 Mar 2020 10:22 PM (IST)
CoronaVirus: अब रिजर्वेशन काउंटर पर माइक से बोलिए और स्पीकर पर सुनिए, कैंट पर थर्मल स्क्रीनिंग भी
CoronaVirus: अब रिजर्वेशन काउंटर पर माइक से बोलिए और स्पीकर पर सुनिए, कैंट पर थर्मल स्क्रीनिंग भी

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए आगरा कैंट स्टेशन पर विशेष व्यवस्था की गई है। रिजर्वेशन काउंटर पर शीशे की दीवार के छेद को बंद करते हुए दोनों ओर माइक और स्पीकर इस तरह से लगाए गए हैं ताकि यात्री और रेलकर्मी आपस में बातचीत भी कर सकें।

loksabha election banner

कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सामने वाले व्यक्ति से बात करते समय कम से कम एक मीटर की दूरी रखने की सलाह दी जा रही है। काउंटर पर अब तक शीशे की दीवार में बने छेद से रेलकर्मी और यात्री बातचीत करते थे, आरक्षण के लिए फॉर्म और शुल्क दी जाती थी। इन स्थितियों में संक्रमण की आशंका थी, लिहाजा स्टाफ ने ही अधिकारियों की अनुमति पर अलग से व्यवस्था की है। शीशे की दीवार के दोनों ओर एक-एक माइक और स्पीकर इस तरह से कनेक्ट किए हैं ताकि एक-दूसरे की बात कही और सुनी जा सके। मंगलवार को इसी व्यवस्था से आरक्षण प्रक्रिया होती रही।

पिता को बचाने की खातिर सिस्‍टम ईजाद

आगरा कैंट रेलवे स्‍टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर पर लगाए गए माइक सिस्‍टम को ईजाद किए जाने के पीछे की कहानी भी दिलचस्‍प है। रिजर्वेशन काउंटर पर कार्यरत रेलवे कर्मी बीएल वर्मा के पुत्र ने अपने पिता को कोरोना से बचाने के लिए महज 800 रुपये लागत में यह सिस्‍टम बना दिया। उनका पुत्र सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज का छात्र है। इस सिस्‍टम के लिए स्‍थानीय अधिकारियों से अनुमति ले ली गई थी। होनहार छात्र द्वारा बनाए गए इस सिस्‍टम की भरपूर प्रशंसा हो रही है।

पांच हजार यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए रेलवे प्रशासन ने मंगलवार से स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग शुरू करा दी। इसके लिए कैंट स्टेशन के मुख्य गेट पर दो थर्मल स्क्रीनिंग मशीन लगाई गई हैं। स्टेशन डायरेक्टर एनपी सिंह ने बताया कि स्टेशन पर हर यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। मंगलवार को पांच हजार से ज्यादा यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई। इस अवसर पर आरपीएफ कमांडेंंट प्रशांत पंडा, आरपीएफ इंस्पेक्टर वीके पचौरी उपस्थित रहे।

पिछले दिनों से कोरोना वायरस पॉजिटिव यात्री गतिमान एक्सप्रेस से दिल्ली से आगरा आई थी। उस समय थर्मल स्क्रीनिंग न होने के चलते उसे स्टेशन पर रोका नहीं जा सका था।

1200 टिकटें हुईं निरस्त

कोरोना की दहशत के चलते रेलवे रिजर्वेशन निरस्त होने का सिलसिला तेज हो गया है। मंगलवार को आगरा मंडल में 1200 से ज्यादा यात्रियों ने अपनी टिकट निरस्त कराए। सबसे ज्यादा 800 टिकट कैंट स्टेशन पर निरस्त हुए। राजा मंडी, फोर्ट और ईदगाह पर भी टिकट निरस्त हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.