Move to Jagran APP

CoronaVirus: ताजनगरी में होम आइसोलेशन को मंजूरी, बस रखना होगा इन बातों का ध्‍यान

CoronaVirus स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीज की देखभाल के लिये देगी ट्रेनिंग। बिना लक्षण वाले मरीज हो सकते हैं होम आइसोलेट।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Sat, 25 Jul 2020 01:26 PM (IST)Updated: Sat, 25 Jul 2020 01:26 PM (IST)
CoronaVirus: ताजनगरी में होम आइसोलेशन को मंजूरी, बस रखना होगा इन बातों का ध्‍यान
CoronaVirus: ताजनगरी में होम आइसोलेशन को मंजूरी, बस रखना होगा इन बातों का ध्‍यान

आगरा, जागरण संवाददाता। अगर आप कोरोना संक्रमित है और कोई लक्षण नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप होम आइसोलेट भी हो सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको जरूरी नियम और शर्तो का पालन करना होगा। इसके लिए मरीज को एक शपथ पत्र भी मुख्य चिकित्सा आधिकारी के नाम से देना होगा जिसमें होम आइसोलेशन में रहकर दी गयी नियम एवं शर्तों का पालन करने के लिए लिखा होगा । पहले टीम घर आकर परीक्षण करेगी इसके बाद परिवार के एक सदस्य को देखभाल के लिये ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद होम आइसोलेशन की सुविधा दे दी जाएगी।

loksabha election banner

इसका रखना होगा ध्यान

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.सी पांडेय ने बताया है होम आइसोलेशन के लिये रैपिड रिस्पॉन्स टीम संक्रमित के घर पर जाकर निरीक्षण करती है। पेशेंट के लिये अलग वॉशरूम और अलग कमरा होने के साथ मानकों का पूरा होने पर होम आइसोलेशन की अनुमति दी जाती है। पेशेंट की देखरेख के लिये एक फैमिली मेंबर को जरूरी बातें बताई जाती हैं। टीम लगातार पेशेंट की सेहत को ट्रेक करती रहती है। मरीज की 24 घंटे देखभाल के लिए घर के ही एक व्यक्ति का होना जरूरी, बाकी का परिवार भी क्वाराइन्टीन रहेगा। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि घर में दो शौचालय होना जरूरी हैं। यह सब दो कमरे के मकान में संम्भव नहीं है।निश्चित तौर होम आइसोलेशन के लिए मरीज का कमरा और शौचालय अलग हो। उसे मास्क और ग्लब्स पहन कर रहना होगा। साथ ही मरीज को पूरी किट भी खरीदनी होगी, जिसमें आक्सीमीटर, थर्मोमीटर, बताई गईं दवाइयां, ग्लब्स, मास्क, हाइपोक्लोराइड सौल्यूशन भी शामिल होगा। दस दिन के होम आइसोलेशन के दौरान अगर मरीज को बुखार नहीं आता तभी आसोलेशन पूरा माना जाएगा। 10 दिन के बाद ठीक होने पर भी सात दिन तक मरीज को होम क्वाराइन्टीन रहना पड़ेगा। जनपद आगरा में 21 जुलाई से अब तक 15 मरीज होम आइसोलेट हुये हैं।

कौन से मरीज कर सकते होम आइसोलेशन

-जिस व्यक्ति में लक्षण नहीं हैं उसे डॉक्टर चिह्नित करेंगे और वही आसोलेट कराएंंगे।

-जिन मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता किसी कारणवश कम है वह होम आइसोलेट नहीं किए जाएंगे। इनमें एचआईवी, कैंसर, अंग प्रत्यारोपित, कैंसर का उपचार प्राप्त करने वाले भी शामिल हैं।

-होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीज की देखभाल करने के लिए एक व्यक्ति 24 घंटे उपलब्ध हो। संपूर्ण आइसोलेशन अवधि के दौरान देखभाल करने वाले व्यक्ति एवं संम्बन्धित अस्पताल के मध्य संम्पर्क बनाए रखना होगा।

-देखभाल करने वाले व्यक्ति एवं रोगी के नजदीकी संपर्कों को प्रोटोकाल एवं उपचार प्रदान करने वाले डाक्टर के परामर्श के अनुसार हाइड्राक्सीक्लोरोक्वीन प्रोफाइलेक्सिस लेनी होगी।

-आरोग्य सेतु एप मोबाइल पर डाउनलोड कर वाईफाई से एक्टिव रखना होगा। इसके साथ ही दिन में दो बार इस एप पर सूचना को अपडेट करना होगा। स्मार्ट फोन नहीं होने पर रोगी द्वारा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष पर अपने स्वास्थ्य की जानकारी देनी होगी।

-स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकसित किए गए आइसोलेशन एप को भी मरीज को अपने स्मार्ट फोन पर डाउनलोड करना होगा।

- रोगी को अपने स्वास्थ्य के नियमित अनुश्रवण के दायित्व को स्वीकार करना होगा तथा जिला सर्विलांस अधिकारी को इसकी नियमित सूचना देनी होगी।

डॉक्टर की जरूरत इन हालातों में पड़ेगी

- मरीज को सांस लेने में कठिनाई हो रही हो।

- मरीज के शरीर में आक्सीजन की कमी हो जाए।

- मरीज के सीने में लगातार दर्द हो रहा हो या फिर भारीपन हो।

- मानसिक भ्रम की स्थिति अथवा सचेत होने में असमर्थता।

- मरीज को बोलने में समस्या आने लगे।

- मरीज के चेहरे या किसी अंग में कमजोरी।

- होठ या चेहरे पर नीलापन हो।

मरीज के लिए निर्देश

- रोगी को हर समय त्रिस्तरीय मास्क पहनना होगा। मास्क को आठ घंटे के प्रयोग के बाद अथवा गीला या गंदा दिखने पर बदलना होगा।

- इस्तेमाल मास्क को एक प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइट घोल से विसंक्रमित करने के बाद ही निस्तारित करना होगा।

- रोगी को अपने घर के पूर्व चिन्हित कमरे में ही रहना होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.