Move to Jagran APP

आगरा में 110 केंद्रों पर लगाई जा रही वैक्सीन, बुजुर्ग और मरीज लगवा सकते हैं कोरोना वैक्सीन

आगरा में अब एसएन मेडिकल कालेज जिला अस्पताल लेडी लायल महिला चिकित्सालय की तरह से ही सभी सीएचसी पीएचसी और शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर सोमवार से शनिवार तक वैक्सीन लगेगी। प्राइवेट अस्‍पतालों में रविवार को भी रहेगी सुविधा।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Mon, 15 Mar 2021 11:01 AM (IST)Updated: Mon, 15 Mar 2021 11:01 AM (IST)
आगरा में 110 केंद्रों पर लगाई जा रही वैक्सीन, बुजुर्ग और मरीज लगवा सकते हैं कोरोना वैक्सीन
आगरा में सोमवार से 110 केंद्रों पर कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा रही है।

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना वैक्सीन सोमवार को 110 केंद्रों पर लगाई जा रही है। एसएन मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय के साथ ही स्वास्थ्य केंद्र और निजी अस्पताल में बनाए गए केंद्रों पर लोग वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं।

loksabha election banner

सीएमओ डा आरसी पांडे ने बताया कि मार्च तक स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर, 60 से अधिक उम्र के बुजुर्ग और 45 से अधिक उम्र के मरीज सहित 1 लाख लोगों को वैक्सीन लगनी थी। मगर, बहुत कम संख्या में वैक्सीन लगवाने लोग आ रहे हैं। अब एसएन मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, लेडी लायल महिला चिकित्सालय की तरह से ही सभी सीएचसी, पीएचसी और शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर सोमवार से शनिवार तक वैक्सीन लगेगी।

कोरोना वैक्सीन के लिए बनाए गए केंद्र

एसएन मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय, एएनएम ट्रेनिंग सेंटर, स्वास्थ्य केंद्र बुंदूकटरा, दहतोरा मोड, दहतोरा रोड, हरीपर्वत पूर्वी, हरीपर्वत पश्चिम, इस्लाम नगर, जगदीशपुरा, जीवनी मंडी, लोहामंडी प्रथम, लोहामंडी द्वितीय, मंटोला, नगला बूढी, नगला पदी, नाई की सराय, नरीपुरा, नरायच, बल्केश्वर, रकाबगंज उत्तर, रामनगर, शाहगंज द्वितीय, सेवला, सिकंदरा, पिनाहट, शमसाबाद, एत्मादपुर, बाह, बिचपुरी, खंदौली, अकोला, फतेहपुर सीकरी, सैंया, अछनेरा, जगनेर, जैतपुर कला, खेरागढ़, बरौली अहीर, फतेहाबाद, कुंडौल, श्यामो, सेमरी, तनोरा नूरपुर, मिढ़ाकुर, बरारा, दहतोरा, जेंगारा, मलपुरा,जय नगर, कुर्राचित्तरपुर, निबोहरा, पैंतखेरा, कुर्रा गुर्जर, होलीपुरा, बासौनी, खेरा देवीदास, बिचौला, चौरानगहर, नौ गांव, जटपुरा, बसई अरेला, सरेंधी, बसई जगनेर, नौनी, कागरोल, अयेला, दिगतोरा, इरादत नगर, तेहरा, पीली पोखर, बमानी, बरहन, चावली, रुनकता, साधन, समरा, दौरा, बहरावती।

निजी अस्पताल

नवदीप हास्पिटल, अमरनाथ हास्पिटल, चौहान हास्पिटल, यशवंत हास्पिटल, जीवनज्योति हास्पिटल, जीआर हास्पिटल, पुरुषोत्तम दास हास्पिटल, प्रभा हास्पिटल, ब्लोसम हास्पिटल, स्पर्श मल्होत्रा हास्पिटल, आरके हास्पिटल, जावित्री देवी मेमोरियल हास्पिटल, जय हास्पिटल, एसआर इंस्टीटयूट, श्री परमहंस योगानंद, पारीक हास्पिटल, राम कल्याण पाठक हास्पिटल, पीपुल हेरिटेज हास्पिटल, बोन मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल, श्री कृष्णा हास्पिटल, पुष्पांजलि हास्पिटल, अमित जग्गी हास्पिटल, शकुंतला देवी नर्सिंग होम, कैलाश कांत हास्पिटल, सार्थक नर्सिंग होम, आगरा हार्ट सेंटर, उपाध्याय हास्पिटल।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.