Move to Jagran APP

Congress Protest in Agra: पथकर में वृद्धि के प्रस्ताव के खिलाफ कांग्रेस, बताया लोगों को बेरोजगार करने की साजिश

Congress Protest in Agra राज्यपाल को नामित ज्ञापन एडीएम सिटी को सौंपा। एडीए के प्रस्तावों को जनविरोधी बताया। ज्ञापन में राज्यपाल से मांग की गई है कि पथकर वृद्धि से आगरा का प्रमुख पर्यटन उद्योग व इससे जुड़े लाखों लोग भुखमरी व बेरोजगारी का शिकार हो जायेंगे।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Wed, 10 Mar 2021 04:23 PM (IST)Updated: Wed, 10 Mar 2021 04:23 PM (IST)
Congress Protest in Agra: पथकर में वृद्धि के प्रस्ताव के खिलाफ कांग्रेस, बताया लोगों को बेरोजगार करने की साजिश
राज्यपाल को नामित ज्ञापन एडीएम सिटी को सौंपते कांग्रेसी।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) के स्मारकों पर पथकर वृद्धि के प्रस्ताव के खिलाफ पर्यटन संस्थाओं के बाद राजनीतिक दल भी विरोध में उतर आए हैं। बुधवार को शहर कांग्रेस कमेटी ने एडीए द्वारा पारित प्रस्ताव की कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हुए राज्यपाल को नामित ज्ञापन एडीएम सिटी डा. प्रभाकांत अवस्थी को सौंपा। ज्ञापन में राज्यपाल से मांग की गई है कि पथकर वृद्धि से आगरा का प्रमुख पर्यटन उद्योग व इससे जुड़े लाखों लोग भुखमरी व बेरोजगारी का शिकार हो जायेंगे। आगरा में आने वाले लाखों देश-विदेश के पर्यटकों की संख्या काफी कम हो जायेगी। इसलिए उप्र सरकार को एडीए के पर्यटन व जनविरोधी प्रस्तावों को स्वीकृति नहीं देनी चाहिए।

prime article banner

शहर अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू ने कहा कि लाक डाउन के कारण आगरा के प्रमुख पर्यटन, होटल व जूता उद्योग पहले ही पूरी तरह से चौपट हो चुके हैं। इन उद्योग-धंधों को पटरी पर लाने के लिए राहत के नाम पर कोई भी आर्थिक पैकेज केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने नहीं दिया, जोकि पूरी तरह से पर्यटन, होटल व जूता उद्योग से जुड़े व्यवसाई, लाखों मजदूरों के साथ अन्याय व धोखाधड़ी है। चिल्लू ने कहा कि अफसोस कि बात है कि आगरा से भाजपा के नौ विधायक, दो सांसद चुने गए हैं। इसके बावजूद इन्होंने केन्द्र, प्रदेश से लेकर नगर निगम, एडीए की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मौन धारण किया हुआ है। अब सरकार का काम गरीब जनता पर अनाप-शनाप टैक्स लगाकर उनसे वसूली करना रह गया है।

ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा गया है कि यदि एडीए द्वारा पथकर के मूल्य वृद्धि वाले प्रस्ताव को उप्र सरकार ने स्वीकृति दी, तो इसके विरोध में कांग्रेसी व्यापक आंदोलन सड़कों पर उतरकर करेंगे। अशोक शर्मा, मुन्ना लाल वर्मा, नंदलाल भारती, याकूब शेख, हबीब कुरैशी, आइडी श्रीवास्तव, आशीष तिवारी एडवोकेट, भगवान दास, दौलत राम कटारिया, माया माहौर, अजहर वारसी, अश्वनी कुमार बिट्टू, नितिन वर्मा, पूरन चंद, अदनान कुरैशी, मोहसिन काजी, कपूर चंद रावत , समीक्षा दीक्षित मौजूद रहे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.