Move to Jagran APP

Jagran Impact: अब जल्‍द आएंगे परिषदीय विद्यालयों के अच्‍छे दिन Agra News

दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद जागा बेसिक शिक्षा विभाग। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता ने जीर्णोद्धार व मरम्मत के लिए रुपये जारी करने को लिखा पत्र।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Tue, 17 Dec 2019 05:49 PM (IST)Updated: Tue, 17 Dec 2019 05:49 PM (IST)
Jagran Impact: अब जल्‍द आएंगे परिषदीय विद्यालयों के अच्‍छे दिन Agra News
Jagran Impact: अब जल्‍द आएंगे परिषदीय विद्यालयों के अच्‍छे दिन Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। नगर क्षेत्र के जर्जर परिषदीय विद्यालयों के हालात जल्द सुधरे दिखाई देंगे। दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर के बाद बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी जागे, तो ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से हालात सुधारने के प्रयास शुरु कर दिए। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता बिजेंद्र कुमार ने एडीएम सिटी को पत्र लिखकर जीर्णोद्धार व मरम्मत के लिए पैसा जारी करने की अपील की है।

loksabha election banner

बता दें कि 19 परिषदीय विद्यालयों की जर्जर स्थिति सुधारने के लिए साल भर पहले लगभग दो करोड़ की धनराशि स्वीकृत हुई थी, लेकिन पैसा अब तक विभाग को नहीं मिल सका है। जारी पत्र में उन्होंने अपर जिलाधिकारी नगर से नगर क्षेत्र के 19 अति क्षतिग्रस्त व जर्जर परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की विशेष मरम्मत के लिए पैसा उपलब्ध कराने की अपील की है, जिसके लिए डीएम ने आगरा विकास प्राधिकरण के माध्यम से 222.071 लाख की धनराशि उपलब्ध कराई थी।

शिफ्ट करें किराए के परिसर में संचालित स्कूल

सर्दी में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर नैनिहालों की खबर दैनिक जागरण ने प्रमुखता से प्रकाशित की। इससे हरकत में आए विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। बीएसए राजीव कुमार यादव के निर्देश पर एबीएसए नगर ने उन्हें चार विद्यालयों को दूसरे विद्यालयों में शिफ्ट करने का सुझाव सौंपा है।

नगर खंड शिक्षाधिकारी नीलम सिंह ने बताया कि जर्जर व किराए के परिसर होने के कारण खुले में संचालित चार परिषदीय स्कूलों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है, ताकि बच्चों को खुले में बैठकर न पढ़ना पढ़े। सूची में प्रा.वि.जगदीशपुरा कन्या को प्रा.वि. नगला अजीता में, प्रा.वि. पाकटोला को प्रा.वि. ताजगंज नं. तीन में, प्रा.वि. गोबर चौकी को प्रा.वि. बागराजपुर कन्या में, जबकि प्रा.वि. नगर सिंहो को प्रा.वि. नंदपुरा कन्या में शिफ्ट करने का सुझाव है। यह विद्यालय आपस में 500 मीटर से एक किमी दूर हैं।

इनके बहुरेंगे दिन

- प्रा.वि. प्रेमनगर, लोहामंडी के भवन मरम्मत व निर्माण के लिए 8.790 लाख।

- प्रा.वि मालवीय कुंज, लोहामंडी के भवन निर्माण के लिए 17.990 लाख।

- जू.हा. स्कूल मालवीयकुंज, लोहामंडी में भवन मरम्मत व निर्माण के लिए 9.880 लाख।

- प्रा.वि. कन्या, शिवपुरी, बल्केश्वर के जीर्णोद्धार व मरम्मत के लिए 9.140 लाख।

- प्रा.वि. नगला बूढ़ी के जीर्णोद्धार के लिए 9.550 लाख।

- प्रा.वि. सिकंदरा कन्या के जीर्णोद्धार के लिए 24.180 लाख।

- प्रा.वि. वजीरपुरा की बाउंड्रीवॉल व गेट निर्माण के लिए 2.530 लाख।

- प्रा.वि. भवन गैलाना के जीर्णोद्धार व मरम्मत के लिए 5.240 लाख।

- प्रा.वि. कन्या एमपीपुरा की मरम्मत के लिए 11.800 लाख।

- प्रा.वि. राजेंद्र नगर की मरम्मत के लिए 12.288 लाख।

- प्रा.वि. गढ़ी चांदनी में जीर्णोद्धार व मरम्मत के लिए 15.889 लाख।

- प्रा.वि. इस्लामनगर, टेढ़ी बगिया में जीर्णोद्धार व मरम्मत के लिए 8.320 लाख।

- प्रा.वि. नवीन बेलनगंज, चीनी का रोजा का जीर्णोद्धार व मरम्मत के लिए 10.537 लाख।

- प्रा.वि. प्राचीन माईथान के जीर्णोद्धार व मरम्मत के लिए 7.876 लाख।

- प्रा.वि. प्राचीन बेलनगंज, कचहरी घाट में जीर्णोद्धार व मरम्मत के लिए 7.402 लाख।

- प्रा.वि. छीपीटोला में मरम्मत व रंगाई-पुताई आदि के लिए 12.260 लाख।

- प्रा.वि. ताजगंज वन मरम्मत व रंगाई-पुताई आदि के लिए 22.310 लाख।

- जू.हा. स्कूल दबकैंया में मरम्मत व निर्माण के लिए 10.490 लाख।

- प्रा. स्कूल दबकैंया, लोहामंडी में भवन मरम्मत व निर्माण के लिए 11.470 लाख।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.