Move to Jagran APP

CBSE Board 2021: नए विचारों व आइडिया को मिलेंगे शानदार इनाम, 30 अप्रैल तक करें आवेदन

CBSE Board 2021 सीबीएसई करा रहा इनोवेशन अवार्ड फार स्कूल चिल्ड्रन का आयोजन। 12वीं तक के विद्यार्थी कर सकते हैं आनलाइन आवेदन 15 विजेताओं को मिलेंगे इनाम। उद्देश्य 26 अप्रैल को होने वाले विश्व बौद्धिक संपदा दिवस के लिए विद्यार्थियों को जागरूक करना है।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Mon, 19 Apr 2021 01:11 PM (IST)Updated: Mon, 19 Apr 2021 01:11 PM (IST)
CBSE Board 2021: नए विचारों व आइडिया को मिलेंगे शानदार इनाम, 30 अप्रैल तक करें आवेदन
सीबीएसई करा रहा इनोवेशन अवार्ड फार स्कूल चिल्ड्रन का आयोजन।

आगरा, जागरण संवाददाता। देश की बौद्धिक संपदा के प्रति विद्यार्थियों की रुचि जगाने, उनके संरक्षण के लिए प्रेरित करने, उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण, स्वभाव और इनोवेशन स्प्रिट पैदा करने के प्रयास में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) जुटा है। इसके लिए बोर्ड ने इनोवेशन अवार्ड फार स्कूल चिल्ड्रन (सीआइएएससी) 2021 की शुरुआत की है। 30 अप्रैल आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि है।

prime article banner

प्रतियोगिता में विद्यार्थी सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए तकनीक आधारित विचार, डिजाइन व समाधान देंगे, जो पूरी तरह नए तौर-तरीकों, प्रक्रिया, पद्धति व समाधान पर आधारित होंगे। इनोवेशन का भावी माडल, प्रोटोटाइप या एक्सपेरिमेंटल डाटा के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा।लेकिन निबंध, पूर्व प्रकाशित शोध या जानकारी व इंटरनेट से ली गई सामग्री इसमें स्वीकृत नहीं होगी। इसमें सिर्फ विद्यार्थियों का मूल विचार या आइडिया होना जरूरीहै। इस कवायद का उद्देश्य 26 अप्रैल को होने वाले विश्व बौद्धिक संपदा दिवस के लिए विद्यार्थियों को जागरूक करना है।

30 अप्रैल है आवेदन की अंतिम तिथि

इस प्रतियोगिता में प्राथमिक से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थी हिस्सा लें सकेंगे।लेकिन उनकी उम्र एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। आनलाइन फार्म भरकर हार्डकापी हेड, सीएसआइआर-इनोवेशन प्रोटेक्शन यूनिट, विज्ञान सूचना भवन, 14 सत्संग विहार मार्ग, स्पेशल इंस्टीट्यूशनल एरिया, नई दिल्ली-110067 पर भेजनी होगी।आवेदन हिंदी या अंग्रेजी किसी में भाषा में दे सकते हैं, जो 500 शब्दों से अधिक नहीं होना चाहिए।आवेदन के साथ विद्यालय प्रधानाचार्य की स्वीकृति अनिवार्य है।

मिलेंगे 15 अवार्ड

प्रतियोगिता में कुल श्रेणी में 15 अवार्ड दिए जाएंगे।प्रथम विजेता को एक लाख रुपये, दो द्वितीय विजेता को 50-50 हजार रुपये, तीन तृतीय विजेता को 30-30 हजार रुपये, चार चतुर्थ विजेताओं को 20-20 हजार रुपये और पांच पंचम विजेताओं को 10-10 हजार रुपये की विजयी राशि दी जाएगी। विजयी धनराशि के साथ मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों व उनके शिक्षकों को सीएसआइआर ट्रेनिंग भी देगा।

सितंबर में होगी विजेता की घोषणा

अवार्ड की घोषणा 26 सितंबर के आसपास की जाएगी। अवार्ड सीएसआइआर फाउंडेशन डे यानी 26 सितंबर को दिया जाएगा। विजेता प्रतिभागियों को अवार्ड लेने के लिए दिल्ली बुलाया जाएगा, जिसका इंतजाम सीएसआइआर करेगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.