Move to Jagran APP

तीन कैंटरों में ठूंस-ठूंसकर लाए जा रहे थे मवेशी

जगनेर पुलिस ने 110 मवेशी मुक्त कराए पांच आरोपित गिरफ्तार राजस्थान के बसेड़ी से लेकर आ रहे थे चेकिंग में पकड़े गए

By JagranEdited By: Published: Wed, 17 Feb 2021 06:30 AM (IST)Updated: Wed, 17 Feb 2021 06:30 AM (IST)
तीन कैंटरों में ठूंस-ठूंसकर लाए जा रहे थे मवेशी
तीन कैंटरों में ठूंस-ठूंसकर लाए जा रहे थे मवेशी

जागरण टीम, आगरा। राजस्थान के बसेड़ी से पशुओं को तीन कैंटरों में ठूंस-ठूंसकर लाया जा रहा था। जगनेर पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीनों कैंटरों को पकड़ लिया। 110 मवेशियों को मुक्त कराया गया है। साथ ही पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

loksabha election banner

जगनेर पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपितों में रवि, अरमान व सलीम निवासीगण सादाबाद, हाथरस, भूरा निवासी चीतपुर, कागारौल और चंदा उर्फ भल्ला निवासी मुहल्ला करवल, कागारौल शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि उक्त आरोपित तीन कैंटरों में 110 मवेशियों को भरकर राजस्थान के बसेड़ी से ला रहे थे। मवेशियों को इस कदर कैंटरों में ठूंसा गया था कि कुछ तो अंतिम सांसें गिन रहे थे। पकड़े गए आरोपितों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं मंगलवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गोवंश की हत्या की सूचना पर दौड़ी खेड़ा राठौर पुलिस

जागरण टीम, आगरा। गोवंश की हत्या की सूचना पर खेड़ा राठौर पुलिस ने दौड़ लगा दी। मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि चंबल के बीहड़ में समुदाय विशेष के लोगों ने गोवंश की हत्या कर दी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां गोवंश का शव पड़ा मिला। एसओ प्रेम सिंह का कहना है कि शव कई दिन पुराना था। उसका अंतिम संस्कार करा दिया गया। गोवंश की हत्या की सूचना गलत निकली। हादसे के बाद प्रौण की हालत गंभीर, पांच चुटैल

जागरण टीम, आगरा: देहात क्षेत्र में अगल-अलग जगह हुए सड़क हादसों में प्रौण गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं छह लोग चुटैल हो गए। अधेड़ को गंभीर हालात में भर्ती कराया गया है।

अछनेरा: जयपुर हाईवे स्थित रुनकता मोड़ पर मंगलवार सुबह दो बाइक आपस में टकरा गईं। हादसे में मलपुरा निवासी रनवीर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आगरा भर्ती कराया गया है।

जगनेर: धौलपुर भरतपुर एनएच 123 पर स्थित सरैंधी सिद्ध बाबा मंदिर के पास मंगलवार को बोलेरो डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बोलेरो में सवार पांच लोग चुटैल हो गए। सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस के मुताबिक राजस्थान के कोटपुतली से झांसी शादी में शामिल होने जा रहे थे। चालक को झपकी आने से बोलेरो नियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.