Move to Jagran APP

डूब क्षेत्र में गरजा बुलडोजर, अभी तीन की आई आफत, निशाने पर हैं और भी प्रोजेक्‍ट Agra News

पुष्पांजलि कल्याणी हाइट्स मंगलम एस्टेट एक्सटेंशन है शामिल। एडीए टीम ने तीन घंटे तक की कार्रवाई एनजीटी में देनी है रिपोर्ट। चार साल पूर्व समाजसेवी डीके जोशी ने दायर की थी याचिका।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Fri, 06 Dec 2019 03:51 PM (IST)Updated: Fri, 06 Dec 2019 03:51 PM (IST)
डूब क्षेत्र में गरजा बुलडोजर, अभी तीन की आई आफत, निशाने पर हैं और भी प्रोजेक्‍ट Agra News
डूब क्षेत्र में गरजा बुलडोजर, अभी तीन की आई आफत, निशाने पर हैं और भी प्रोजेक्‍ट Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। यमुना नदी के डूब क्षेत्र में बने प्रोजेक्ट पर कार्रवाई शुरू हो गई है। गुरुवार को एडीए टीम ने दयालबाग स्थित पुष्पांजलि और कल्याणी हाइट्स, मंगलम एस्टेट एक्सटेंशन की बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया। विरोध को देखते हुए पुलिस तैनाती की गई थी लेकिन न तो बिल्डर और न ही लोगों ने कोई विरोध किया। तीन घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान एक बार जेसीबी भी खराब हुई।

loksabha election banner

समाजसेवी डीके जोशी ने मई 2015 में यमुना नदी के डूब क्षेत्र में निर्माण को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में याचिका दायर की थी। शुरू में डूब क्षेत्र में 19 प्रोजेक्ट थे। 2017 में कोर्ट ने 13 प्रोजेक्ट डूब क्षेत्र से बाहर कर दिए। तीन साल पूर्व डीके जोशी का निधन होने पर आरटीआइ कार्यकर्ता शबी हैदर जाफरी मामले में पैरोकार बन गए। डूब क्षेत्र का अब तक छह बार सर्वे हो चुका है। सितंबर के पहले सप्ताह में जस्टिस आरएस राठौर की डबल बेंच में केस की सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने एडीए को 31 मार्च 2020 तक डूब क्षेत्र में कार्रवाई कर रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश दिए थे। तत्कालीन एडीए उपाध्यक्ष शुभ्रा सक्सेना ने एडीए और सिंचाई विभाग के अफसरों की संयुक्त टीम गठित की। फिर सर्वे शुरू हुआ। बुधवार दोपहर 12 बजे संयुक्त सचिव एडीए सोमकमल, सहायक अभियंता अनुराग चौधरी, अवर अभियंता राजकपूर टीम के साथ पुष्पांजलि हाइट्स पहुंचे। जेसीबी से टीम ने बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया। यह पूरा हिस्सा डूब क्षेत्र में आ रहा था। फिर टीम कल्याणी हाइट्स पहुंची। चालीस मिनट तक कार्रवाई चली। जेसीबी से यहां पर बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया गया। कुछ देर के लिए जेसीबी खराब हुई जिसे ठीक किया गया। बगल में स्थित मंगलम एस्टेट एक्सटेंशन की बाउंड्रीवाल को 37 मिनट में तोड़ दिया गया।

छत्ता वार्ड में चल रहा सर्वे

संयुक्त टीम ने हरीपर्वत वार्ड में सर्वे पूरा कर लिया है। आधा दर्जन निर्माण पाए गए हैं। यह सभी भवन हैं। वर्तमान में छत्ता वार्ड का सर्वे चल रहा है। यह अगले सप्ताह तक पूरा होगा।

इनकी बाउंड्रीवाल तोड़ी गई

- मंगलम एस्टेट एक्सटेंशन, डूब क्षेत्र में 4740 वर्ग मीटर। बाउंड्रीवाल।

- पुष्पांजलि हाइट्स, डूब क्षेत्र में 447 वर्ग मीटर। बाउंड्रीवाल।

- कल्याणी हाइट्स, डूब क्षेत्र में 509 वर्ग मीटर। बाउंड्रीवाल।

यह भी हैं दायरे में

- गणपति वंडर सिटी, 2304 वर्ग मीटर। इस प्रोजेक्ट की बाउंड्रीवाल, हरियाली, चालीस फ्लैट आ रहे हैं। फ्लैट खाली पड़े हुए हैं। यह फ्लैट टू बीएचके हैं। प्रोजेक्ट में ग्राउंड फ्लोर सहित तीन फ्लोर हैं।

- जवाहर बाग-2 (नया नाम वैभव गार्डन-2), 21.65 वर्ग मीटर। इस गार्डन की बाउंड्रीवाल टूटेगी।

- तनिष्क राजश्री गार्डन, 829 वर्ग मीटर। इस प्रोजेक्ट में बाउंड्रीवाल टूटेगी। यह बाउंड्रीवाल यमुना नदी की तरफ है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.