Move to Jagran APP

Traffic Jam Agra: आगरा की सड़कों पर ट्रैफिक जाम का बड़ा कारण, नहीं रुक रही बसों की मनमानी

Traffic Jam Agra सवारियां भरने को जहां मन चाहा वहीं रोक देते हैं रोडवेज और निजी बस चालक। आइएसबीटी अबुल उल्लाह दरगाह और रामबाग चौराहे के निकट जाम से जूझते हैं वाहन। कुछ दिन सख्‍ती रहती है तो ट्रैफिक सामान्‍य हो जाता है।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Thu, 09 Sep 2021 05:23 PM (IST)Updated: Thu, 09 Sep 2021 05:23 PM (IST)
Traffic Jam Agra: आगरा की सड़कों पर ट्रैफिक जाम का बड़ा कारण, नहीं रुक रही बसों की मनमानी
रोडवेज और निजी बस चालकों की मनमानी के चलते आइएसबीटी के सामने लगा जाम।

आगरा, जागरण संवाददाता। आइएसबीटी से लेकर रामबाग तक हाईवे पर सात स्थानों पर निजी बसें अनाधिकृत रूप से सवारियां भरती हैं। वहीं रोडवेज बसों ने भी अबुल उल्लाह दरगाह के निकट, रामबाग चौराहे के निकट सवारियां भरने के ठिकाने बना रखे हैं। इस कारण जाम लगता है। पिछले दिनों जागरण के अभियान के बाद इस पर नकेल कसी गई थी और ट्रैफिक पुलिस, परिवहन विभाग ने एक दिन में 25 रोडवेज 15 अनाधिकृत बसों का चालान किया था। कुछ दिन राहत रही, लेकिन फिर बस चालकों ने मनमानी करना शुरू कर दिया है। वहीं विभाग निरंतर कार्रवाई का दावा कर रहे हैं।

loksabha election banner

हाईवे पर पूरे दिन वाहन जाम में उलझते हैं, लेकिन जिम्मेदार इसका स्थाई समाधान निकालने को तैयार नहीं है। निजी बस चालकों ने आइएसबीटी परिसर के बाहर हाईवे पर निजी बसों का अड्डा बना दिया है। यहां से पूरे दिन दिल्ली, पलवल, एटा, कासगंज, मथुरा, हाथरस, मैनपुरी, अलीगढ़ सहित विभिन्न रूट के लिए ये बसें सवारियां भरती हैं। परिवहन निगम के परिसर के एक किलोमीटर के दायरे में कोई निजी बस सवारियां नहीं भर सकती है, लेकिन विभाग इसको लेकर लापरवाह रवैया अपनाए हुआ है। वहीं परिवहन विभाग के अधिकारी कार्यालय आते-जाते वक्त खुद इन बसों से लगने वाले जाम में उलझते हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई करने से बचते नजर आते हैं। इन बसों के कारण खंदारी से सिकंदरा की ओर जाने वाले वाहन पूरे दिन जाम से जूझते रहते हैं। अबुल उल्लाह दरगाह के निकट तो निजी बस, रोडवेज बसें दोनों सवारियां भरती हैं। इस कारण भगवान टाकीज फ्लाईओवर पर रामबाग की ओर जाने वाली लेन पूरे दिन जाम से जूझती रहती है। ट्रैफिक पुलिस कर्मी यहां से नदारद रहते हैं। रामबाग चौराहे पर भी रोडवेज, निजी दोनों बसें सवारियां भरती हैं। इससे जाम लगता है और हाथरस की ओर जाने वाले लोगों को मुश्किल होती है।

अनाधिकृत बसों पर नियमित कार्रवाई की जाती है। प्रवर्तन दल को रोडवेज के साथ संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

प्रमाेद कुमार, आरटीओ प्रशासन

हाईवे पर जाम लगाने वाली बसों पर अभियान चलवाकर कार्रवाई कराई जाएगी। किसी को भी मनमानी नहीं करने दी जाएगी।

मुनिराज, एसएसपी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.