Move to Jagran APP

Mask Challan: संभल जाइए, आगरा में हर 90 सेकेंड पर हो रहा है मास्‍क न पहनने पर एक चालान

कोरोना वायरस सक्रमण के बावजूद बाजारों में बिना मास्क घूम रहे हैं लोग। मंगलवार को 12 घंटे के दौरान पुलिस ने किए 1053 चालान। जुर्माने के रूप में वसूल किए दाे लाख 22 हजार रुपये। घर से बाहर निकल रहे हैं तो मास्‍क पहनकर ही निकलें।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Wed, 28 Apr 2021 08:53 AM (IST)Updated: Wed, 28 Apr 2021 08:53 AM (IST)
Mask Challan: संभल जाइए, आगरा में हर 90 सेकेंड पर हो रहा है मास्‍क न पहनने पर एक चालान
आगरा पुलिस जगह जगह मास्‍क की चेकिंग कर रही है।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में कोरोना की चेन को ब्रेक करने के लिए पुलिस ने बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। सुबह दस बजे से रात दस बजे तक चले अभियान में पुलिस ने बिना मास्क घूमते पकड़े गए 1053 लोगों को चालान किया। अर्थात पुलिस ने प्रत्येक 90 सेकेंड में बिना मास्क एक व्यक्ति का चालान किया। पुलिस बाजारों में व्यापारियो को बिना मास्क दुकान पर ग्राहकों को नहीं आने देने के लिए जागरूक कर रही है।

loksabha election banner

शनिवार और रविवार को बंदी के बाद बाजार खुलने के बाद लोगों की भीड़ सड़कों पर दिखाई दे रही है। बाजारों में अधिकांश लोग दो गज की दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं। इससे वह खुद के साथ दूसरों को कोरोना वायरस से संक्रमण के खतरे में डाल रहे हैं। जबकि इस समय कोरोना वायरस संक्रमण अपने चरम पर है। एक सप्ताह से प्रतिदिन वार सौ से ज्यादा लोग पाजीटिव हो रहे हैं। यह आंकड़ा छह सौ करीब तक पहुंच चुका है। इसके चलते पुलिस कोरोना संक्रमण की इस चेन काे तोड़ने के लिए चालान का चाबुक चला रही है।

मंगलवार को पुलिस ने सुबह दस बजे से रात दस बजे तक जिले में चेकिंग अभियान चलाया।इस दौरान बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क बाजारों में घूमते मिले। ऐसा नहीं था कि इनमें से किसी के पास मास्क नहीं था। इन सबके पास मास्क तो था, लेकिन किसी की जेब में रखा हुआ था। किसी ने अपने गले में लटका रखा था। मास्क होने के बावजूद बिना मास्क घूमते मिले इन लोगों का पुलिस ने चालान किया। इसके साथ ही उन्हें आगे से मास्क लगाकर निकलने की नसीहत दी। पुलिस ने 1053 लोगों का चालान करके दो लाख 22 हजार से ज्यादा जुर्माना वसूल किया।

बिना मास्क वालों पर चालान का चाबुक

तारीख चालान

7 अप्रैल, 149

8 अप्रैल 1619

9 अप्रैल 425

10 अप्रैल 575

11 अप्रैल 300

16 अप्रैल 270

17 अप्रैल 889

18 अप्रैल 1060

21 अप्रैल, 1899

24 अप्रैल, 1350

27 अप्रैल, 1053

कोरोना संक्रमण की रफ्तार

27 अप्रैल, 494

26 अप्रैल, 487

25 अप्रैल, 439

24 अप्रैल, 530

23 अप्रैल, 594

22 अप्रैल, 546

21 अप्रैल, 566

20 अप्रैल, 493

19 अप्रैल, 469

18 अप्रैल, 448

17 अप्रैल, 398

16 अप्रैल, 346

15 अप्रैल, 295

14 अप्रैल, 242

13 अप्रैल, 197

12 अप्रैल, 130

11 अप्रैल, 119

10 अप्रैल, 102


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.