Move to Jagran APP

Ambedkar University Agra: विश्वविद्यालय की छोरियां छोरों से कम न सै...जानिए दीक्षा समारोह में कितनों को मिलेंगे पदक

Ambedkar University Agra 86 वें दीक्षा समारोह में 70 फीसद छात्राओं को मिलेंगे पदक। 63 छात्राओं को मिलेंगे स्वर्णपदकों की संख्या हुई कम। मेडिकल की शिवानी को मिलेंगे सर्वाधिक 13 पदक। पदक सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Fri, 12 Mar 2021 03:45 PM (IST)Updated: Fri, 12 Mar 2021 03:45 PM (IST)
Ambedkar University Agra: विश्वविद्यालय की छोरियां छोरों से कम न सै...जानिए दीक्षा समारोह में कितनों को मिलेंगे पदक
86वें दीक्षा समारोह में इस साल 70 फीसद छात्राओं और 30 फीसद छात्रों को पदक दिए जाएंगे।

आगरा, जागरण संवाददाता। डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की छात्राएं छात्रों से पदक की दौड़ में काफी आगे हैं। 86वें दीक्षा समारोह में इस साल 70 फीसद छात्राओं और 30 फीसद छात्रों को पदक दिए जाएंगे। पदकों की संख्या कम हो गई है लेकिन प्राप्तकर्ता ज्यादा हैं। पदक सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है, 20 मार्च तक आपत्तियां मांगी गई हैं।

loksabha election banner

73 छात्राओं को मिलेंगे पदक

दीक्षा समारोह में इस साल 73 छात्राओं को पदक दिए जाएंगे, जिसमें 63 को स्वर्ण व 10 को रजत पदक मिलेंगे। छात्रों की संख्या 31 है, जिसमें से 27 को स्वर्ण व चार को रजत पदक मिलेंगे। इस तरह से 70 फीसद छात्राओं को पदक मिलेंगे।

पदकों की संख्या हुई 99

पदक निर्धारण समिति ने पदकों की संख्या कम कर दी है। पहले 110 छात्रों को पदक दिए जाने थे, जिनकी संख्या कम कर अब 99 कर दी गई है। विधि की परीक्षा दोबारा कराई जा रही है, इसलिए चार पदक कम किए गए हैं।विधि के पदक परीक्षा के बाद ही तय किए जाएंगे। एलएलबी 2019-20 प्रथम वर्ष की परीक्षा नहीं हुई थी, इसलिए पदक नहीं दिए जाएंगे। एमए प्रथम वर्ष के दो, एमकाम के दो,आवासीय परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों में से तीन पदक कम किए गए हैं। मेडिकल में पदकों की संख्या बढ़ाई गई है, पिछले साल 20 पदक दिए गए थे, इस साल 23 दिए जा रहे हैं।

शिवानी को 13 पदक

पदकों की संख्या बेशम कम की गई है, लेकिन पदक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 104 है। एसएन मेडिकल कालेज की एमबीबीएस अंतिम वर्ष की छात्रा शिवानी को सबसे ज्यादा 13 पदक, सिरसागंज के गर्वमेंट कालेज की एमए अंतिम वर्ष की छात्रा उपासना को पांच, फिरोजाबाद के एमजीएम पीजी कालेज की बीएस अंतिम वर्ष की नम्रता को चार, कासगंज के केए पीजी कालेज के एमए(अर्थशास्त्र) अंतिम वर्ष के उदित माहेश्वरी को चार, भोगांव के एसएन महाविद्यालय के बीएससी अंतिम वर्ष के दीपांशु शाक्य को तीन, कासगंज के श्री शारदा जौगरी नगर पालिका कन्या महाविद्यालय की बीए अंतिम वर्ष की लिली राजपूत को तीन व आइएसएस के एमएसडबल्यू के सोहन को तीन पदक दिए जाएंगे।इनके अलावा अफसाना, ज्योति सविता, समीक्षा अग्रवाल, सपना शर्मा, स्वाति चौहान,तुषार, वंदना कुशवाह, इशफाक अहमद शेख व मनु जैन को दो-दो पदक मिलेंगे।

वेबसाइट पर किए अपलोड

पदक निर्धारण समिति के संयोजक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि पदकों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। 20 मार्च तक आपत्तियां दर्ज होंगी। आपत्ति प्राचार्य से हस्ताक्षरित होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि नियमानुसार पदक प्राप्तकर्ताओं को चुनाव किया गया है। पदक विजेता नियमित छात्र होने चाहिए व पुन: परीक्षा में शामिल न हुए हों। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.