आगरा में घने कोहरे की साथ हुई सुबह, ओस से बढ़ी ठिठुरन
Today Agra Weather News Update आगरा में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया हुआ है। सुबह 10 बजे तक दृश्यता बहुत कम है। सड़कों पर वाहन रेंग रेंगकर चल रहे हैं। सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा न्यूनतम तापमान। सर्द हवा बढ़ा रही है परेशानी।

आगरा, जागरण संवाददाता। घने कोहरे के साथ सोमवार की सुबह हुई, कोहरा छटने के बाद ओस से ठिठुरन बढ़ गई है। सर्दी में लोग घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि धूप नहीं निकलेगी और सर्द हवा चल सकती है।
सुबह घने कोहरे में दृश्यता शून्य हो गई, इससे वाहन चालकों को परेशानी हुई। हाईवे के साथ कालोनियों में लाइट जलाने के बाद भी वाहन चलाकों को आगे चल रहे वाहन दिखाई नहीं दे रहे थे। आठ बजे के बाद कोहरा छटने लगा है । इसके साथ ही ओस पड़ने लगी है। बाहर निकलने पर कपड़े ओस से गीले हो रहे हैं। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
28 जनवरी को हो सकती है बारिश
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को घना कोहरा छाएगा। बुधवार से सर्दी से राहत मिलेगी। मगर, 28 जनवरी को मौसम बदल सकता है, बादल छाने के साथ बारिश हो सकती है।
घुटने और हडिडयों में हो रहा दर्द, कराह रहे मरीज
सर्दी में सबसे ज्यादा परेशानी घुटने के दर्द से परेशान बुजुर्ग मरीजों को हो रही है। एसएन के अस्थि रोग विभाग के अध्यक्ष डा. सीपी पाल ने बताया कि सर्दी में घुटनों का दर्द और बढ़ जाता है। इसके साथ ही हडिडयों में भी दर्द की समस्या के साथ मरीज आ रहे हैं। पुराने फ्रैक्चर के मरीजों को भी दर्द की समस्या हो रही है। जिला अस्पताल के अस्थि रोग विशेषज्ञ डा. बीके गुप्ता ने बताया कि घुटने को सर्दी से बचाएं, सर्दी में बाहर निकलने से बचें और अपने शरीर को गर्म रखें। इससे दर्द से राहत मिलेगी।
ये करें
- सर्दी में बुजुर्ग, बच्चे, ह्रदय रोगी और गर्भवती धूप न निकलने पर बाहर टहलने न जाएं।
- कान, नाक को ढक कर रखें।
- गर्म पानी का सेवन करें, गले में खराश होने पर भाप लें।
- घर में ही व्यायाम कर लें।
- सादा भोजन लें, ह्रदय रोगी चिकनाई युक्त भोजन का सेवन न करें।
Edited By Prateek Gupta