Move to Jagran APP

AGRA Unlock Update: थम नहीं रहा आगरा में कोरोना संक्रमण से मौत का सिलसिला, पांच और मौत

AGRA Unlock News Update ताजनगरी में सरकारी आंकड़ों में शनिवार को पांच मौत और दर्ज हुई हैं। नये केस कम हुए हैं। शनिवार को 10 नए केस आए। एक्टिव केस घटकर 217 पर पहुंचे। कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 25788 पर। मौत का आंकड़ा 448 पर पहुंच चुका है।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Sat, 12 Jun 2021 08:38 AM (IST)Updated: Sat, 12 Jun 2021 01:27 PM (IST)
AGRA Unlock Update: थम नहीं रहा आगरा में कोरोना संक्रमण से मौत का सिलसिला, पांच और मौत
एसएन मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित को ले जाता स्‍टाफ।

आगरा, जागरण संवाददाता। हफ्ते में अनलॉक के पहले दिन यानि शनिवार को कोरोना वायरस के नए केसों में कम हुए हैं, लेकिन संक्रमण से मौत का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को पांच मौतें रिपोर्ट हुईं है॥। मौतों पर लगाम नहीं लग पा रही है, कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्‍या बढ़ रही है। शनिवार को पांच मौतें दर्ज हुई हैं। वहीं शुक्रवार को चार मौतें दर्ज हुइ थीं। आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार को 10 केस आए हैं, इससे पहले शुक्रवार को 25 केस आए थे। अब तक कुल संक्रमित 25788 हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केस घटे हैं। ये 217 हो गए हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्‍या 448 हो चुकी है। आगरा में अब तक कुल 25123 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। शनिवार तक 1035454 लोगों की जांच हो चुकी है। ठीक होने की दर घटकर 97.42 फीसद पर आ चुकी है।

loksabha election banner

80 दिन बाद एसएन के कोविड हास्पिटल में 10 से कम मरीज

कोरोना की दूसरी लहर में मचे चीख पुकार के बीच एसएन मेडिकल कालेज का कोविड हास्पिटल अब कुछ शांत है। यहां नौ मरीज आइसीयू में भर्ती हैं। इसमें से भी तीन मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। 80 दिन बाद कोरोना के मरीजों की संख्या 10 से कम हुई है। मार्च के अंतिम सप्ताह से कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढी। अप्रैल में एक दिन में सर्वाधिक 900 नए केस आए। इससे एसएन का 120 बेड और 100 बेड का कोविड हास्पिटल फुल हो गया। कोविड हास्पिटल में 180 मरीज भर्ती रहे। मगर, अब कोरोना के केस कम होने लगे हैं। नए केस में गंभीर मरीज नहीं आ रहे हैं। कोविड हास्पिटल के अधीक्षक डा प्रशांत गुप्ता ने बताया कि 80 दिन बाद एक अंक में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंच गई है।

सात दिन बाद खाली हो सकता है हास्पिटल

विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं। नए केस में गंभीर मरीज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में आने वाले एक सप्ताह में कोविड हास्पिटल खाली हो जाएगा।

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

जून में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 जून, 13 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25545, 421 की मौत, 24856 लोग हुए ठीक।

02 जून, 24 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25569, 422 की मौत, 24884 लोग हुए ठीक।

03 जून, 25 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25594, 423 की मौत, 24943 लोग हुए ठीक।

04 जून, 33 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25627, 424 की मौत, 24971 लोग हुए ठीक।

05 जून, 44 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25671, 425 की मौत, 24990 लोग हुए ठीक।

06 जून, 18 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25689, 427 की मौत, 25007 लोग हुए ठीक।

07 जून, 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25703, 429 की मौत, 25028 लोग हुए ठीक।

08 जून, 13 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25716, 432 की मौत, 25044 लोग हुए ठीक।

09 जून, 15 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25731, 435 की मौत, 25063 लोग हुए ठीक।

10 जून, 22 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25753, 439 की मौत, 25076 लोग हुए ठीक।

11 जून, 25 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25778, 443 की मौत, 25087 लोग हुए ठीक।

12 जून, 10 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25768, 448 की मौत, 25123 लोग हुए ठीक।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.