Move to Jagran APP

कैबिनेट मंत्री एवं आगरा के सांसद प्रो एसपी सिंह बघेल भी कोराेना संक्रमित

AGRA Unlock News Update बुधवार शाम आई रिपोर्ट में मंत्री के संक्रमित होने की हुई पुष्टि। आगरा में बुधवार को 64 नए संक्रमित निकले हैं। एक्टिव केस 177 हो चुके हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार कोरोना वायरस संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। बचाव जरूरी है।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Wed, 05 Jan 2022 08:35 AM (IST)Updated: Wed, 05 Jan 2022 06:19 PM (IST)
कैबिनेट मंत्री एवं आगरा के सांसद प्रो एसपी सिंह बघेल भी कोराेना संक्रमित
आगरा में बुधवार को 64 नए केस कोरोना वायरस के आए हैं।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में कोरोना वायरस तूफानी गति से बढ़ रहा है। बुधवार शाम आई रिपोर्ट में कैबिनेट मंत्री एवं सांसद प्रो एसपी सिंह बघेल के कोराेना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इससे पूर्व बुधवार सुबह एक झटके में 64 नए मामले सामने आना, चिंता का विषय है। शहर के प्रथम नागरिक नवीन जैन कोरोना संक्रमित हो ही चुके हैं। उनके समेत 23 नए केस मंगलवार को सामने आए थे, बीते 24 घंटे में इनमें से दो केस ओमिक्रोन के पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय केसों की संख्या 177 है। केस लगातार बढ़ रहे हैं। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों को लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। लोगों की लापरवाही एक बार फिर भारी साबित सकती है।

prime article banner

प्रशासन द्वारा जारी कोरोना अपडेट के अनुसार बुधवार को मिले 64 नए केसों के बाद अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 25,953 हो गई है। मेयर होम आइसोलेट हो गए हैं। विधायक योगेंद्र उपाध्याय के कोरोना संक्रमित होने की चर्चा इंटरनेट मीडिया पर हुई। जिस पर उन्होंने बताया कि उनकी एंटीजन रिपोर्ट नेगेटिव रही है, आरटीपीसीआर की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। मेयर के कोरोना संक्रमित होते ही नगर निगम में खलबली मच गई। पिछले दिनों मेयर ने शहर में कई स्थानों पर चौराहों का लोकार्पण किया था। उस दौरान उनसे मिलने वाले कई लोग भी होम आइसोलेट हो गए हैं। मेयर कार्यालय के कर्मचारियों ने भी खुद को घरों में बंद कर लिया है। सभी की जांच भी कराई गई है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लोगों से लापरवाही न बरतने की अपील कर रहा है। रात्रि कर्फ्यू लागू हो ही चुका है। इसके बावजूद लोग न तो मास्क ही लगा रहे हैं और न ही शारीरिक दूरी का पालन ही कर रहे हैं। बाजारों में, कार्यालयों में, सड़कों पर बिना मास्क के लोग आसानी से दिख जाते हैं। अब तक कुल 25317 लोग स्‍वस्‍थ हुए हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्‍या 458 है। बुधवार तक 2216398 लोगों के टेस्‍ट हो चुके हैं। मंगलवार 2212144 लोगों की जांच हो चुकी थी। बुधवार को एक दिन में कुल 4254 सैंपल जांचे गए हैं। ठीक होने की दर गिरकर 97.54 फीसद पर आ गई है। कुछ समय पहले तक ये 98.20 पर स्थिर सी थी। आगरा में 1685703 लोगों को वैक्‍सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं।

अभिभावकों ने ली राहत

आगरा में कोरोना के बढ़ते केसों से सबसे ज्यादा अभिभावक परेशान हो रहे थे। कांवेंट स्‍कूलों में सर्दियों की छुट्टियां छह जनवरी को खत्म हो रही थीं। प्रदेश सरकार के 10वीं तक के स्‍कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखे जाने के फैसले से आगरा में भी अभिभावकों ने राहत महसूस की है। दरअसल जब तक बच्‍चों के वैक्‍सीनेशन का आंकड़ा नहीं बढ़ जाता, तब तक बच्‍चों को स्‍कूल भेजने में माता पिता डर महसूस कर रहे हैं क्‍योंकि अभी वैक्‍सीन भी 15 से 18 साल तक के किशोरों को लग रही है।

बढ़ा दिए जांच केंद्र

आगरा में बढ़ते कोरोना केसों के बाद कोविड जांच केंद्र फिर बढ़ा दिए गए हैं। अब जिला अस्पताल के अलावा 30 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर सैंपलिंग की सुविधा उपलब्ध है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों पर पहले से टीमें लगी हुई हैं। इसी तरह ताजमहल और किला पर भी सैंपलिंग चल रही है। अब शहर के प्रमुख मालों में भी सैंपलिंग शुरू की जाएगी। इन केंद्रों पर जांच कराने के बाद रिपोर्ट पाजीटिव आई तो स्वास्थ्य विभाग खुद फोन पर सूचित करेगा। पोर्टल पर भी रिपोर्ट अपलोड की जाएगी। जल्द ही देहात के 18 सीएचसी पर भी जांच की सुविधा शुरू करने की तैयारी है।

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

जनवरी में ये है आगरा का हाल

01 जनवरी 5 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25805, 458 की मौत, 25317 लोग हुए ठीक।

02 जनवरी 28 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25833, 458 की मौत, 25317 लोग हुए ठीक।

03 जनवरी 33 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25866, 458 की मौत, 25317 लोग हुए ठीक।

04 जनवरी 23 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25889, 458 की मौत, 25317 लोग हुए ठीक।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.