Move to Jagran APP

Fit India Movement का आगाज़, शिक्षक बताएंगे अब किताबी ज्ञान के संग मोबाइल के दुष्‍परिणाम Agra News

आगरा टीचर्स क्‍लब चलाएगा अभियान। 100 शिक्षक संस्‍थाओं के पदाधिकारियों ने ली शपथ।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Sun, 19 Jan 2020 04:59 PM (IST)Updated: Sun, 19 Jan 2020 04:59 PM (IST)
Fit India Movement का आगाज़, शिक्षक बताएंगे अब किताबी ज्ञान के संग मोबाइल के दुष्‍परिणाम Agra News
Fit India Movement का आगाज़, शिक्षक बताएंगे अब किताबी ज्ञान के संग मोबाइल के दुष्‍परिणाम Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। सेहत है तो सबकुछ है। एक शिक्षक का कार्य सिर्फ किताबी ज्ञान देना ही नहीं बल्कि व्‍यवहारिक समझ भी बढ़ाना है। यदि स्‍वस्‍थ जीवन शैली होगी तो पठन पाठन भी बेहतर हो सकता है। इसी सोच को ध्‍यान में रखते हुए आगरा टीचर्स क्लब ने फिट इंडिया मूवमेंट का आगाज किया।

loksabha election banner

नार्थ विजय नगर स्थित मेट रीबोट, मील्स कैफ़े में अभियान के पोस्‍टर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में 100 शिक्षक संस्‍थाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने सभी को अभियान की शपथ दिलवाई। तय किया गया कि ये अभियान अगले 3 महीने तक चलेगा। जिसमेंं विभिन्न स्कूल एवं कॉलेज में जाकर बच्चों एवं अभिवावकों को मोबाइल से होने वाले दुष्परिणामोंं के बारे में जागरुक किया जाएगा। बताया जाएगा कि किस तरह मोबाइल का ज़्यादा इस्तेेमाल नुकसान पहुंचा रहा है। डॉ अर्पित अग्रवाल का कहना था कि मोबाइल का अनावश्‍यक अधिक प्रयोग सामाजिक दायरा तो कम कर ही रहा है साथ ही लोग मानसिक बीमारियों के शिकार भी हो रहे हैं। ज़्यादा स्क्रीन के सामने बैठने से चिड़चिड़ापन एवं सोचने समझने की शक्ति कम होने लगती है। डॉ रवि शर्मा पर्यावरण विशेषज्ञ का मानना था कि एक तरफ देश तरक्की की तरफ बढ़ रहा है। वहींं दूसरी ओर पतन का मार्ग भी चुन रहा है। मोबाइल टावर एवं मोबाइल से निकलने वाली तरंगोंं से बहुत ही नुकसान पहुंच रहा है। पक्षियों की प्रजनन क्षमता टावर्स से निकलने वाली किरणों से कम हो रही है। शिक्षकों ने निर्णय लिया कि मोबाइल का प्रयोग वे स्‍वयं भी अनावश्‍यक नहीं करेंगे और इसके प्रति लोगों को जागरुक भी करेंगे। पोषण विशेषज्ञ डॉ राहुल अग्रवाल ने बताया कि अभियान के अंतर्गत उचित आहार और पोषण के लिए भी जागरुकता फैलाई जाएगी। अभिभावकों को बच्‍चों के आहार के बारे में बताया जाएगा। फास्‍ट फूड की जगह हेल्‍दी फूड के लिए प्रोत्‍साहित किया जाएगा। संस्थापक लव अग्रवाल ने जानकारी दी कि जनपद के 1000 से अधिक शिक्षक क्‍लब के सदस्य हैं।

कार्यक्रम के दौरान आगामी कार्यों पर भी विचार किया गया। सभी सदस्‍य अपनी शिक्षण संस्थानों में इस अभियान को चलाएंगे। महिला विंग की अध्यक्ष अलमास ने बताया कि जितना बच्चों की पढ़ाई महत्वपूर्ण है उतना ही उनका स्वास्थ्य भी महत्वपूर्ण है। अलग अलग महिलाओं के समूह में जाकर वीडियो के माध्यम से अभियान के प्रति जागरुक किया जाएगा। बैठक में उपाध्यक्ष अनुभा शर्मा, डॉ अतुल तिवारी, डॉ रवि शर्मा, रेनू त्रिवेदी, सुमित शर्मा,अमन शर्मा, राजीव शर्मा, अमन माथुर, अंकुर गुप्ता,किशोर, प्रकाश आदि मौजूद रहे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.