Move to Jagran APP

72.43 करोड़ से बदलेगी शहर की सूरत

आगरा : आगरा शहर के विकास कार्यो पर 72.43 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 150 डलावघरों को खत्म कर अंडरग्राउंड डस्टबिन बनाए जाएंगे।

By JagranEdited By: Published: Wed, 23 May 2018 06:06 AM (IST)Updated: Wed, 23 May 2018 06:06 AM (IST)
72.43 करोड़ से बदलेगी शहर की सूरत
72.43 करोड़ से बदलेगी शहर की सूरत

जागरण संवाददाता, आगरा :

loksabha election banner

आगरा शहर के विकास कार्यो पर 72.43 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 150 डलावघरों को खत्म कर अंडरग्राउंड डस्टबिन बनाए जाएंगे। प्रमुख सड़कों पर खजूर के पेड़ और शोभाकार पौधे लगेंगे। नालों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जिससे जलभराव की समस्या का निस्तारण हो सके।

मंगलवार को नगर निगम में पत्रकारों से बातचीत में मेयर नवीन जैन ने कहा कि तीन माह के भीतर 278 प्रस्तावों पर 72.43 करोड़ रुपये खर्च होंगे। ईटों से बने नालों के बदले आरसीसी के बनेंगे। कमलानगर सी ब्लॉक में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) से रोड के दोनों साइड का सुंदरीकरण होगा। खजूर के पेड़ लगाए जाएंगे। शोभाकार फूलों के पौधे लगाए जाएंगे। शाहदरा-नुनिहाई रोड सहित अन्य पर ढाई करोड़ रुपये से एलईडी लगेंगी। इस दौरान कार्यवाहक नगरायुक्त विजय कुमार, पार्षद शरद चौहान, तरुण शर्मा, संजय कटियार मौजूद रहे।

लोगों को लुभाएगा शानदार पार्क

मेयर नवीन जैन ने बताया कि यमुना नदी के किनारे (आगरा किला के सामने) आकर्षक पार्क विकसित किया जा रहा है। निगम 25 लाख और एडीए 50 लाख रुपये खर्च कर रहा है। इसे उद्यान विभाग द्वारा विकसित किया जा रहा है। इसे डेस्टिनेशन मैरिज स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। गार्डन में स्थायी निर्माण नहीं होगा। कूड़ा निस्तारण की खास व्यवस्था होगी। विशेष टीमें लगाई जाएंगी। मेयर ने बताया कि इस स्थल को ताज खेमा के पैटर्न पर विकसित किया जाएगा। सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। एएसआइ सहित अन्य से अनुमति लेकर विशेष कार्यक्रम होंगे।

चौड़ी होगी बल्केश्वर रोड

वाटरव‌र्क्स से बल्केश्वर रोड को चौड़ा किया जाएगा। डिवाइडर बनेगा और उस पर शोभाकार पौधे लगाए जाएंगे। महादेव मंदिर के आसपास सुंदरीकरण कराया जाएगा। पानी की नई पाइप लाइन पड़ेंगी

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जल्द ही पानी की नई पाइप लाइन पड़ेगी। पुरानी लाइन की मरम्मत कराई जाएगी। नगर निगम ने जल निगम को दो करोड़ रुपये की धनराशि रिलीज की है।

74वें संविधान संशोधन पर मंथन

मेयर नवीन जैन ने बताया कि सोमवार को प्रदेश भर के मेयरों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। सीएम से एक घंटे तक बातचीत हुई। 74वें संविधान संशोधन पर चर्चा की गई। संशोधन होने से मेयर के अधिकार और भी बढ़ जाएंगे। मेयर ने कहा कि पूर्ववर्ती सपा और बसपा सरकार ने मेयर के अधिकारों पर ध्यान नहीं दिया है।

सदन की बैठक पर जल्द निर्णय

नगर निगम की 26 जून को सदन की बैठक होगी या नहीं। इस पर जल्द निर्णय होगा। नियमानुसार एक बार सदन की बैठक बुलाने और प्रस्ताव जारी होने के बाद इसे रद नहीं किया जा सकता है। बता दें कि वर्तमान में निगम के सदन का निर्माण चल रहा है। इससे पूर्व 1989 में सदन में कई बदलाव हुए थे।

विकास कार्य एक नजर में

- हरीपर्वत जोन में 11.68 करोड़, ताजगंज जोन-2 में 6.89 करोड़ रुपये, लोहामंडी जोन-3 में 12.43 करोड़, छत्ता जोन-4 में 8.18 करोड़ रुपये सड़कों के निर्माण और उनकी मरम्मत पर खर्च होंगे।

- शहरी क्षेत्र में ट्री गार्ड पर 2.20 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

- शहर को हरा-भरा रखने के लिए 85 कार्यो पर 30 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

- सालिड वेस्ट मैनेजमेंट के नौ कार्यो पर 6.47 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे कूड़े के निस्तारण और उसे उठाने में आसानी रहेगी।

- ऐसे क्षेत्र जहां पर अभी तक स्ट्रीट लाइट नहीं लगी हैं। उन क्षेत्रों में एलईडी लगेंगी। इस पर 1.78 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

- हरीपर्वत जोन-1 में 15 करोड़, ताजगंज जोन में तीन करोड़, लोहामंडी में 2.5 करोड़, छत्ता जोन में 2.6 करोड़ रुपये नए नालों और उनकी मरम्मत पर खर्च होंगे।

- शहर के तीन स्थलों पर डलावघरों के बदले अंडरग्राउंड डस्टबिन लगाए जाएंगे। इस पर 1.66 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

- संजय प्लेस, कमलानगर, फव्वारा, व्यास मार्केट में 80-80 लीटर के क्षमता के अंडरग्राउंड डस्टबिन लगेंगे।

अवस्थापना निधि से स्वीकृत कार्य (सड़क निर्माण व उनकी मरम्मत)

जोन का नाम, कार्यो की संख्या, लागत

ताजगंज जोन, 23, 6.89 करोड़ रुपये

लोहामंडी जोन, 28, 12.43 करोड़ रुपये

छत्ता जोन, 32, 8.18 करोड़ रुपये

ट्रैफिक संबंधी, 2, 2.20 करोड़ रुपये

उद्यान विभाग, एक कार्य, 25 लाख रुपये

14वें वित्त आयोग से स्वीकृत कार्य

जोन का नाम, कार्यो की संख्या, लागत

सालिड वेस्ट मैनेजमेंट, 9, 6.47 करोड़ रुपये

स्ट्रीट लाइट, 3, 1.78 करोड़ रुपये

पानी की पाइप लाइन, 1, 2 करोड़ रुपये

हरीपर्वत जोन में नाला निर्माण व मरम्मत, 15, 5 करोड़ रुपये

ताजगंज जोन में नाला निर्माण, 9, 3 करोड़ रुपये

लोहामंडी जोन में नाला निर्माण व मरम्मत, 11, 4.71 करोड़ रुपये

छत्ता जोन में नाला निर्माण व मरम्मत, 5, 1.94 करोड़ रुपये

छत्ता जोन में शौचालय का निर्माण, 15, 2.55 करोड़ रुपये

हरीपर्वत जोन में सड़क निर्माण, 25, 11.68 करोड़ रुपये

अनुपूरक बजट से सड़क व नाला निर्माण, 8, 2.44 करोड़ रुपये

अन्य कार्य सड़क व नाला निर्माण, 4, 1.84 करोड़ रुपये


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.