Move to Jagran APP

फरवरी 2022 में एक कदम और बढ़ेगी मेट्रो परियोजना, आगरा में तीन अंडरग्राउंड स्‍टेशन का होगा काम शुरू

आगरा मेट्रो के तीन अंडरग्राउंड स्टेशनों के लिए जाएंगे मिट्टी के नमूने। ताजमहल आगरा किला और जामा मस्जिद स्टेशन शामिल यूपीएमआरसी ने शुरू की तैयारी। सौ डबल टी-गर्डर की लांचिंग का कार्य हुआ पूरा। ताज व्‍यू तिराहे तक बिछेगी पानी की पाइप लाइन।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Thu, 30 Dec 2021 03:41 PM (IST)Updated: Thu, 30 Dec 2021 03:41 PM (IST)
फरवरी 2022 में एक कदम और बढ़ेगी मेट्रो परियोजना, आगरा में तीन अंडरग्राउंड स्‍टेशन का होगा काम शुरू
आगरा में चलने वाली मेट्रो इस तरह की होगी।

आगरा, जागरण संवाददाता। उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) की टीम फरवरी 2022 के पहले सप्ताह में तीन अंडरग्राउंड स्टेशनों के मिट्टी के नमूने लेगी। यह नमूने 50 स्थलों से लिए जाएंगे। इसकी गहराई 60 मीटर तक हाेगी। इसकी रिपोर्ट दो सप्ताह में आएगी। मिट्टी लेने की शुरुआत ताजमहल स्टेशन से होगी। वहीं फतेहाबाद रोड पर तीन एलीवेटेड स्टेशनों में 144 में सौ डबल टी-गर्डर की लांचिंग का कार्य पूरा हो गया है। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि शहर में तीस किमी लंबा मेट्रो ट्रैक होगा जिसमें साढ़े सात किमी अंडरग्राउंड ट्रैक होगा। 27 में सात स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे। प्राथिमकता वाले कारिडोर में तीन स्टेशन शामिल किए गए हैं। इसमें ताजमहल, आगरा किला और जामा मस्जिद शामिल हैं। दिसंबर 2023 तक इन स्टेशनों में ट्रेनों का संचालन शुरू होगा।

loksabha election banner

आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट एक नजर में

- शहर में मेट्रो ट्रैक तीस किमी लंबा होगा।

- मेट्रो प्राेजेक्ट की कुल लागत 8379 करोड़ रुपये है।

- 272 करोड़ रुपये से फतेहाबाद रोड पर तीन स्टेशनों का निर्माण हो रहा है।

- 112 करोड़ रुपये से पीएसी ग्राउंड में मेट्रो का पहला यार्ड बन रहा है।

- मेट्रो का पहला कारिडोर 14 किमी और दूसरा कारिडोर 16 किमी लंबा होगा।

एक जनवरी से पाइप लाइन बिछाने का काम होगा शुरू

आगरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत फतेहाबाद रोड स्थित होटल हावर्ड पार्क प्लाजा से ताज व्यू तिराहा तक एक जनवरी से 1200 एमएम की पानी की लाइन बिछना शुरू होगी। यह लाइन 15 जनवरी तक बिछ जाएगी। 17 जनवरी से पाइप लाइन का ट्रायल शुरू होगा जो तीन से चार दिनों तक चलेगा।

आगरा स्मार्ट सिटी के एक अधिकारी ने बताया कि फतेहाबाद रोड की एक लेन का अधिकांश हिस्सा पूर्व से ही यूपीएमआरसी के पास है। मेट्राे का कुछ कार्य बाकी रह गया है। इसी के चलते कार्य को दो से तीन दिनों के लिए टाल दिया गया है। जैसे ही यह कार्य पूरा हो जाएगा। पाइप लाइन बिछना शुरू होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.