Move to Jagran APP

AGRA CoronaVirus News Update: आगरा में कोरोना वायरस से 117वीं मौत, नए केस का बना रिकार्ड

AGRA CoronaVirus News Update आगरा में गुरुवार को आए रिकॉर्ड तोड़ 118 नए मामले। एक्टिव केस पहुंचे 850 पर।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Thu, 17 Sep 2020 07:51 AM (IST)Updated: Thu, 17 Sep 2020 07:17 PM (IST)
AGRA CoronaVirus News Update: आगरा में कोरोना वायरस से 117वीं मौत, नए केस का बना रिकार्ड
AGRA CoronaVirus News Update: आगरा में कोरोना वायरस से 117वीं मौत, नए केस का बना रिकार्ड

आगरा, जागरण संवाददाता। ताजनगरी में CoronaVirus संक्रमण से मौत का आंकड़ा अब बढ़कर 117 पर पहुंच चुका है। अब तक बुजुर्गों पर इसका कहर जानलेवा था। गुरुवार को राजपुर चुंगी निवासी 41 वर्षीय महिला ने दम तोड़ा है, हालांकि उन्‍हें टाइप 2 डायबिटीज की भी शिकायत थी। इधर दिनभर में अाए केस भी नया रिकॉर्ड बना गए हैं, अब तक के सर्वाधिक 118 केस रिपोर्ट हुए हैं। अब कुल 4,495 हो चुके हैं। एक्टिव केस बढ़कर 850 पर पहुंच चुके हैं। इन हालातों में यह तय हो चुका है कि अब यह संक्रमण रुकना नहीं है। ताजनगरी को न जाने कितनी जनहानि झेलनी होंगी। हालांकि अब तक 3,528 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। इससे पहले बुधवार को 110 केस रिपोर्ट हुए थे। हैं। अब तक 1,59,806 लोगों की जांच हो चुकी है। ठीक होने वाले लोगों की दर 78.5 फीसद रह गई है। 

loksabha election banner

नगर निगम में कोरोना का खौफ

इधर नगर निगम में कोरोना वायरस का खौफ फैल गया है। अपर नगरायुक्त का दिल्ली में इलाज चल रहा है। अपर नगर आयुक्त द्वितीय का अर्दली भी संक्रमित पाया गया है। सहायक अभियंता संयुक्त जिला चिकित्सालय कासगंज में भर्ती हैं। उनके संपर्क में आये एक्‍सईएन, सहायक अभियंता और कम्प्यूटर आपरेटर भी होम आइसोलेशन में जा चुके हैं। निर्माण विभाग के कमरे भी बन्द कर दिए गए हैं। दहशत के चलते निर्माण कर्मचारी भी होम आइसोलेशन की अनुमति दिए जाने की मांग कर रहे हैं। 

कोरोना मरीजों के लिए बेड की संख्या

एल-1 श्रेणी के बेड:- 3125

एल-2/3 श्रेणी के बेड:- 360

(निजी और सरकारी मिलाकर)

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

सितंबर में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 सितंबर, 69 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2970, 107 की मौत, 2409 लोग हुए ठीक।

02 सितंबर, 71 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3041, 107 की मौत, 2444 लोग हुए ठीक।

03 सितंबर, 75 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3116, 108 की मौत, 2494 लोग हुए ठीक।

04 सितंबर, 88 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3204, 108 की मौत, 2531 लोग हुए ठीक।

05 सितंबर, 87 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3291, 109 की मौत, 2584 लोग हुए ठीक।

06 सितंबर, 85 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3376, 109 की मौत, 2652 लोग हुए ठीक।

07 सितंबर, 83 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3459, 110 की मौत, 2699 लोग हुए ठीक।

08 सितंबर, 89 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3548, 110 की मौत, 2742 लोग हुए ठीक।

09 सितंबर, 96 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3644, 111 की मौत, 2893 लोग हुए ठीक।

10 सितंबर, 98 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3742, 112 की मौत, 2893 लोग हुए ठीक।

11 सितंबर, 94 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3836, 112 की मौत, 2961 लोग हुए ठीक।

12 सितंबर, 97 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3933, 113 की मौत, 3037 लोग हुए ठीक।

13 सितंबर, 109 नए, कुल कोरोना संक्रमित 4042, 114 की मौत, 3132 लोग हुए ठीक।

14 सितंबर, 111 नए, कुल कोरोना संक्रमित 4153, 115 की मौत, 3223 लोग हुए ठीक।

15 सितंबर, 114 नए, कुल कोरोना संक्रमित 4267, 116 की मौत, 3321 लोग हुए ठीक।

16 सितंबर, 110 नए, कुल कोरोना संक्रमित 4377, 116 की मौत, 3448 लोग हुए ठीक।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.