Move to Jagran APP

Accident on Ettah Kanpur highway: ओमनी कार और बस की भिड़ंत में तीन की मौत, सात घायल Agra News

एटा के मलावन क्षेत्र की घटना। मैनपुरी के कुरावली से एटा जा रही थी कार।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Sun, 13 Oct 2019 03:47 PM (IST)Updated: Sun, 13 Oct 2019 06:50 PM (IST)
Accident on Ettah Kanpur highway: ओमनी कार और बस की भिड़ंत में तीन की मौत, सात घायल Agra News
Accident on Ettah Kanpur highway: ओमनी कार और बस की भिड़ंत में तीन की मौत, सात घायल Agra News

आगरा, जेएनएन। अलीगढ़-कानपुर हाईवे (जीटी रोड) पर रविवार को रोडवेज बस और एक डग्गामार वाहन में आमने-सामने की भिडंत हो गई। वाहन में सवार दस लोगों में से तीन की मौत हो गई। घायलों में दो को आगरा रेफर किया गया है।

loksabha election banner

घटना एटा के मलावन क्षेत्र में दोपहर बाद हुई। कुरावली से एटा की ओर एक ओमनी कार जा रही थी। इस डग्गामार वाहन में दस लोग सवार थे। पथरौआ गांव के पास सामने से आती रोडवेज डिपो की बस ने इस कार में टक्कर मार दी। इस भिड़ंत में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सभी सवारियां इसमें फंस गईं। आसपास के लोगों ने आकर इन्हें जैसे-तैसे बाहर निकाला। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां कार चालक सुरेंद्र कुमार निवासी एटा, रामब्रज निवासी मैनपुरी और 10 वर्षीय सोनम निवासी एटा की मौत हो गई। घायलों में से दो को आगरा रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि कार में बेवर से सवारियां बैठीं थीं। पुलिस ने रोडवेज बस के चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

हादसे में ये हुए घायल

हादसे में अकाश, राधा निवासी काशीराम कालोनी मानपुर, श्यामवीर निवासी निवासी मैनपुरी, आदेश निवासी एटा, साबिर निवासी मैनपुरी, विमलेश निवासी मैनपुरी और एक अन्य घायल हो गए।

जिसने देखा मंजर, कांप गया दिल

थाना मलावन क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर गांव पथरौआ के निकट बेवर डिपो की रोडवेज बस और ओमनी कार में हुई टक्कर इतनी भीषण थी कि देखने वालों के दिल दहल गए। कार के परखच्चे उड़ गए। टकराने के बाद वह दो बार पलटी। क्षतिग्रस्त कार के मलबे में उसमें बैठी हुईं सवारियां फंस गईं, एक- दो लोग उछलकर सड़क पर जा गिरे। इसी कार में मां-बेटी भी सवार थीं। मां भी घायल हो गई और पिता भी। घंटों तक मां को नहीं बताया गया कि उसकी बच्ची नहीं रही।

कुछ दिन पहले खरीदी थी ओमनी

हादसे में मारे गए कार चालक ने पुरानी ओमनी कार हाल ही में खरीदी थी, जिससे वह सवारियां ढोता था। उसके परिवार में मां, एक भाई और एक बहन हैं। बहन दिव्यांग है, पूरे परिवार का बोझ सुरेंद्र के ऊपर ही था।

हाइवे पर चल रहा है फोरलेन का काम

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस और कार दोनों ही रफ्तार से थीं। हाईवे पर इन दिनों फोरलेन का काम चल रहा है, इस कारण सड़क पर मिट्टी के ढेर लगे हैं। एक तरफ सड़क टूटी है तो दूसरी तरफ बेहद संकरी हो गई है इसलिए वाहनों को निकलने के लिए ज्यादा जगह नहीं मिल पाती। इस वजह से भी हादसे हो रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.