Move to Jagran APP

ताजमहल पर रह गए 20 फीसद पर्यटक

एक जनवरी को आए थे 37

By JagranEdited By: Published: Sat, 22 Jan 2022 08:54 PM (IST)Updated: Sat, 22 Jan 2022 08:54 PM (IST)
ताजमहल पर रह गए 20 फीसद पर्यटक
ताजमहल पर रह गए 20 फीसद पर्यटक

आगरा, जागरण संवाददाता। एक जनवरी को कोरोना काल में ताजमहल देखने रिकार्ड पर्यटक आए तो करीब दो वर्षों से कोरोना काल से जूझ रहे पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद की किरण नजर आई। कोरोना वायरस के संक्रमण ने ऐसा झटका दिया कि पर्यटकों की संख्या घटकर 20 फीसद भी नहीं बची है। इससे पर्यटन कारोबार से जुड़े लोग खाली बैठे हैं, उन्हें खर्चे निकालना भी मुश्किल हो रहा है।

loksabha election banner

एक जनवरी को ताजमहल देखने रिकार्ड 37,834 पर्यटक आए थे। कोरोना काल में एक दिन में ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या का यह रिकार्ड है। इसके बाद देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की तीसरी लहर ने दस्तक दी और धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा पर्यटन कारोबार एक बार फिर ठप हो गया। हर वीकेंड (शनिवार-रविवार) में पर्यटकों की संख्या घटती चली गई। अब तो वीकेंड में भी उतने पर्यटन नहीं आ रहे हैं, जितने मई-जून की भीषण गर्मी में एक दिन में आया करते थे। शनिवार को 6,754 पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया, जिनमें 103 विदेशी थे। कोरोना काल से पूर्व जनवरी में औसतन 25 हजार पर्यटक प्रतिदिन ताजमहल देखने आया करते थे। स्मारकों पर पर्यटकों की स्थिति

स्मारक, पर्यटक

ताजमहल, 6,754

आगरा किला, 1,456

फतेहपुर सीकरी, 162

सिकंदरा, 291

एत्माद्दौला, 94

मेहताब बाग, 92

राम बाग, 40

मरियम टाम्ब, 33 वीकेंड में ऐसे घटे पर्यटक

तिथि, दिन, पर्यटक

एक जनवरी, शनिवार, 37,834

दो जनवरी, रविवार, 32,496

आठ जनवरी, शनिवार, 10,076

नौ जनवरी, रविवार, 11,238

15 जनवरी, शनिवार, 8,555

16 जनवरी, रविवार, 7,402

22 जनवरी, शनिवार, 6,754 कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने के बाद पर्यटकों ने सभी बुकिग कैंसिल कर दी हैं। फरवरी-मार्च की बुकिग भी कैंसिल हो चुकी हैं। सभी रूम खाली हैं। कोरोना काल से उबरने में पर्यटन कारोबार को लंबा वक्त लगेगा।

गौरव चौहान, सचिव आगरा टूरिज्म डवलपमेंट फाउंडेशन कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने के साथ ही ताजमहल पर पर्यटकों की संख्या में जबरदस्त गिरावट आई है। इसके चलते अब कोई काम नहीं बचा है। दिनभर शोरूम पर खाली बैठे रहते हैं। खर्चे निकालना भी मुश्किल हो रहा है।

सुनील कुमार, शोरूम संचालक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.