Move to Jagran APP

48 घंटे में 144 ने दी कोरोना को मात, 105 नए संक्रमित

कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत सक्रिय केस 555 छह पुलिस कर्मी और एक डाक्टर की रिपोर्ट पाजिटिव

By JagranEdited By: Published: Mon, 16 Nov 2020 05:45 AM (IST)Updated: Mon, 16 Nov 2020 05:45 AM (IST)
48 घंटे में 144 ने दी कोरोना को मात, 105 नए संक्रमित
48 घंटे में 144 ने दी कोरोना को मात, 105 नए संक्रमित

आगरा,जागरण संवाददाता। पिछले 48 घंटे में 144 मरीजों ने कोरोना को मात दी, 105 नए केस आए हैं। कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई। कोरोना संक्रमितों की संख्या 8190 पहुंच गई है। अब 555 सक्रिय केस हैं।

loksabha election banner

67 साल के बेलनगंज निवासी कोरोना संक्रमित मरीज का निजी कोविड हास्पिटल में इलाज चल रहा था, शनिवार को उनकी मौत हो गई। अब तक कोरोना संक्रमित 156 मरीजों की मौत हो चुकी है। शनिवार को एसएन मेडिकल कालेज के जूनियर डाक्टर, एसएन मेडिकल कालेज की नर्स, आवास विकास कालोनी के दंपती, फतेहाबाद निवासी बुजुर्ग दंपती, बैंक कालोनी निवासी दंपती और उनके दो स्वजन, एक पुलिस कर्मी सहित कोरोना के 63 नए केस आए। वहीं, रविवार को आइजी कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मी, एसएसपी कैंप कार्यालय पर तैनात दो पुलिस कर्मी, एसएसपी कार्यालय पर तैनात एक पुलिस कर्मी, पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कर्मी, पश्चिपुरी निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित कोरोना के 42 नए केस आए हैं। वहीं, 48 घंटे में 144 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। अभी तक 7479 मरीज ठीक हो चुके हैं। 48 घंटे में 3539 के लिए गए सैंपल

दीपावली के चलते कोरोना की जांच के सैंपल की संख्या 2500 से 1700 हर रोज आ गई। 48 घंटे में 3539 के सैंपल जांच को लिए गए। इसमें से 105 संक्रमित मिले हैं। कोरोना के केस

14 नवंबर 63

15 नवंबर 42 दीपोत्सव पर बाजारों में टूटे नियम, चार दिन में 256 कोरोना संक्रमित

आगरा,जागरण संवाददाता। दीपावली पर कोविड-19 की रोकथाम के लिए बने नियमों की खूब धज्जियां उड़ीं। बाजारों में उमड़ी भीड़ ने कोरोना से बचाव का न खुद ध्यान रखा और न ही दूसरे लोगों का। इसी का नतीजा रहा है कि चार दिन में 256 लोग संक्रमित हुए।

प्रशासन की ओर से जारी होने वाली रिपोर्ट के अनुसार, 15 नवंबर को 42 लोग, दीपावली वाले दिन यानी 14 नवंबर को 63 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। इससे जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 8,190 पर पहुंच गई। 13 नवंबर को 83 और 12 नवंबर को 68 लोग संक्रमित हुए। जिले में अब तक 3,06,567 सैंपल लिए जा चुके हैं। आंकड़े बता रहे हैं कि ताजनगरी में कोरोना फिर से तेजी से फैल रहा है। लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं। त्योहार पर खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ी भीड़ ने नियमों को दरकिनार कर दिया। मास्क लगाना तो दूर, शारीरिक दूरी तक का पालन नहीं किया। शाहगंज, राजामंडी, सिधी बाजार, दरेसी, सुभाष बाजार, किनारी बाजार, बेलनगंज, सदर, संजय प्लेस के साथ शहर के अन्य बाजारों में भी भीड़ रही। दुकान पर लोग सटकर खड़े दिखे। तमाम चेतावनी और जागरूकता के बावजूद लोग संभल नहीं रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.