48 घंटे में 1,049 मरीजों ने दी कोरोना को मात
संक्रमण दर हुई कम नए केसों की संख्या भी घटी जिले में अब 1531 सक्रिय केस 12 भर्ती

आगरा, जागरण संवाददाता । कोरोना संक्रमण दर में गिरावट आ रही है। 48 घंटे में 1,049 मरीजों ने कोरोना को मात दी है, जबकि 382 नए केस मिले हैं। वहीं, एक मरीज की मौत भी हुई है। जिले में कोरोना के सक्रिय केस 1,531 हैं।
तीसरी लहर में यहां कोरोना के एक दिन में 800 से अधिक केस भी मिल चुके हैं। मगर, अब कोरोना संक्रमित नए मरीजों की संख्या कम होने लगी है। सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को 4,599 सैंपल लिए गए, 241 नए केस मिले। वहीं, 617 संक्रमित ठीक हो गए। एक मरीज की मौत हुई है। गुरुवार को कोरोना की जांच के लिए 4,843 सैंपल लिए गए। 432 लोग ठीक हुए हैं, जबकि 141 नए केस मिले। अब सक्रिय केस 1531 हैं। एसएन मेडिकल कालेज के कोविड हास्पिटल में 12 मरीज भर्ती हैं। इनमें दो की हालत गंभीर है। तीसरी लहर में दो मौतें
कोरोना की पहली और दूसरी लहर में यहां 458 मरीजों की मौत हुई थी। तीसरी लहर में संक्रमण तेजी से फैला, मगर संक्रमितों में मामूली लक्षण ही मिले। अधिकांश मरीज होम आइसोलेशन (घर पर इलाज) में ठीक हो गए। एसएन मेडिकल कालेज के कोविड हास्पिटल में 54 मरीज भर्ती हुए। इसमें से चार की मौत हुई है। दो मरीज आगरा से बाहर के हैं, जबकि दो मरीज यहां के हैं। इन चारों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिग के लिए केजीएमयू, लखनऊ भेजे गए हैं, ताकि यह पता चल सके कि वे कोरोना के किस वैरिएंट से संक्रमित हुए थे।
Edited By Jagran