-
भारत के रंग, TVS Radeon के संग- गंगा नदी के तट पर स्थित विश्व का प्रसिद्ध धार्मिक
TVS Radeon के संग सीरीज का आखिरी पड़ाव भी वाराणसी है। इस शहर का इतिहास अकेले ही भारत के इतिहास की कई परते खोल देता है। हाल ही में Jagran HiTech की टीम को बनारस जाने का मौका मिला यहां हमें Radeon मैन अमित का साथ मिला। -
लखनऊ - जुबान में मिठास, आबोहवा में अदब और सड़कों पर TVS Radeon
लखनऊ को गहराई से जानने और समझने के लिए Radeon Man प्रतीक राय ने काफी मदद की। ये एक बिजनेसमैन और यूट्यूबर हैं। ये अपनी धुन के पक्के हैं बिलकुल TVS Radeon की तरह। सफर चाहे छोटा हो या लंबा पूरा आनंद लेते हैं। -
भारत के रंग TVS Radeon के संग- आइए कराते हैं धाकड़ Radeon के साथ पटना शहर से आपका परिचय
आज भी पटना विभिन्न संस्कृतियों व धर्मों को अपने भीतर संजोए हुए अनेकों ऐतिहासिक कहानियां हमसे साझा करता है। अपने खास कार्यक्रम ‘भारत के रंग TVS Radeon के संग’ के अगले चरण में हम इसी शहर की खूबसूरत कहानियां जानेंगे। -
भारत के रंग TVS Radeon के संग- आगरा शहर की दिलचस्प कहानी एक कलाकार की जुबानी
जयपुर से अपने सफर की शुरुआत करने के बाद Jagran Hitech टीम अपने दूसरे पड़ाव पर आगरा पहुंची अपने कार्यक्रम ‘भारत के रंग TVS Radeon के संग’ के साथ। टीम ने आगरा को न केवल स्मारकों बल्कि करोबार और सांस्कृतिक दृष्टि से भी जानने की कोशिश की। -
भारत के रंग 'TVS Radeon के संग', एक कलाकार की नजर से जयपुर शहर को जानें
एक अनजान व्यक्ति जब किसी नए शहर में जाता है तो वह शहर उसके लिए एक नई किताब की तरह होती है जहां वह रहकर उसके बारे में जानता है पढ़ता है और अनुभव लेता है। एक शहर को एक कलाकार से बेहतर कोई नहीं जान सकता है।