Move to Jagran APP

Year Ender 2021: ये हैं साल 2021 के आकर्षक डिजाइन वाले स्मार्टफोन्स, जिन्होंने लोगों के दिल में बनाई जगह

Year Ender 2021 साल 2021 में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। इनमें से कई हैंडसेट ऐसे हैं जिन्होंने अपने डिजाइन और फीचर्स के दम पर लोगों को ध्यान खींचा है। हम आपको यहां उन ही डिवाइस के बारे में बताने वाले हैं।

By Ajay VermaEdited By: Published: Sun, 26 Dec 2021 11:44 AM (IST)Updated: Mon, 27 Dec 2021 08:01 AM (IST)
Year Ender 2021: ये हैं साल 2021 के आकर्षक डिजाइन वाले स्मार्टफोन्स, जिन्होंने लोगों के दिल में बनाई जगह
Google Pixel 6 की ये फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। साल 2021 स्मार्टफोन लवर्स के लिए बेहद खास रहा है। इस वर्ष सैमसंग, ऐप्पल, वीवो और ओप्पो जैसी स्मार्टफोन्स कंपनियों ने एक से बढ़कर एक डिवाइस इलेक्ट्रॉनिक बाजार में पेश किए हैं। इस दौरान कई ऐसे स्मार्टफोन्स आए, जिनके डिजाइन ने हमारा ध्यान खींचा। आज इस खबर में हम आपको कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं, जिनको लोगों ने खूब पसंद किया है। आइए इन डिवाइस पर डालते हैं एक नजर...

loksabha election banner

ये हैं साल 2021 के आकर्षक डिजाइन वाले स्मार्टफोन्स

Google Pixel 6 और Google 6 Pro

इस साल अक्टूबर में एंड्रॉइड अथॉरिटी द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण से पता चला कि 90 प्रतिशत लोगों को पिक्सल 6 सीरीज का डिजाइन पसंद आया। पिक्सल 6 सीरीज के सभी मॉडल में यूनीक और स्टाइलिश कैमरा दिया गया है। इसको पसंद करने की एक ये भी वजह है कि फोन कई सारे आकर्षक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Oppo Find X3 Pro

ओप्पो ने इस साल फाइंड एक्स 3 प्रो स्मार्टफोन को पेश किया था। इस डिवाइस के ग्लास बैक-पैनल, यूनीक कैमरा बंप और स्लोपी डिजाइन ने लोगों का ध्यान खींचा है। यही कारण है कि लोगों को ये स्मार्टफोन बहुत पसंद आया है। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, एचडी प्लस डिस्प्ले और पावरफुल स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है।

Realme GT

रियलमी के शानदार स्मार्टफोन रियलमी जीटी स्मार्टफोन का येलो कलर लोगों को खूब भाया है। इस कलर की वजह से फोन को लोकप्रियता हासिल हुई है। डिजाइन के अलावा फोन के फीचर्स ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो रियलमी जीटी में 6.43 इंच की स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट और 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

नोट : इन आकर्षक डिजाइन वाले स्मार्टफोन्स की जानकारी एंड्रॉइड अथॉरिटी की रिपोर्ट से ली गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.