Move to Jagran APP

Year End 2020: इस साल हुए ये टॉप 5 स्मार्टफोन, जिनमें मिलेगी शानदार परफॉर्मेंस क्षमता

इस साल प्रीमियम सेगमेंट में कई स्मार्टफोन्स ने दस्तक दी​ जिनमें यूजर्स को शानदार परफॉर्मेंस क्षमता की सुविधा मिलेगी। इसमें Oppo Find X2 से लेकर Apple iphone 12 Pro तक कई स्मार्टफोन शामिल हैं। यहां हम बेस्ट परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं।

By Renu YadavEdited By: Published: Fri, 04 Dec 2020 05:01 PM (IST)Updated: Fri, 04 Dec 2020 07:07 PM (IST)
Year End 2020: इस साल हुए ये टॉप 5 स्मार्टफोन, जिनमें मिलेगी शानदार परफॉर्मेंस क्षमता
यह फोटो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। साल 2020 कोरोना संक्रमण के कारण जहां कुछ समय के लिए स्मार्टफोन मार्केट के लिए काफी शांत रहा। वहीं हालातों में सुधार आने के बाद इंडस्ट्री में काफी हलचल देखी गई। इस साल कई नए स्मार्टफोन से लेकर ​अन्य गैजेट्स ने भी बाजार में दस्तक दी। यूजर्स को एंट्री लेवल से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक कई स्मार्टफोन देखने को मिले। आज हम साल 2020 में लॉन्च होने वाले ऐसे ही टॉप 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि यूजर्स को शानदार परफॉर्मेंस एक्सपीरियंस प्रदान करने में सक्षम हैं। ये स्मार्टफोन्स किसी भी मामले में यूजर्स को निराश नहीं करेंगे। 

loksabha election banner

Oppo Find X2

कीमत: 64,990 रुपये

इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का क्यूएचडी+ अल्ट्रा विजन डिस्प्ले दिया गया है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। परफॉर्मेंस की बात करें तो यह Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन डिस्प्ले से लेकर प्रोसेसर तक हम मामले में यूजर्स को शानदार एक्सपीरियंस प्रदान कर सकता है। 

Realme X50 Pro

कीमत: 47,999 रुपये

Realme X50 Pro को Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर पर पेश किया गया है और इसमें पावर बैकअप के लिए 4,200mAh की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.44 इंच का डिस्प्ले मौजूद है और यह 12GB रैम व 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 64MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।  

Apple iphone 12 Pro

कीमत: 1,19,900 रुपये

यह कीमत iphone 12 Pro के 128GB स्टोरेज मॉडल की है। इसमें Apple A14 Bionic चिपसेट पर काम करता है और इसे iOS 14.1 ओएस पर पेश किया गया है। इसमें Ceramic Shield टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। साथ ही इसमें 12MP + 12MP + 12MP का ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है।

Samsung Galaxy Note 20 Ultra

कीमत: 85,999 रुपये

Samsung Galaxy Note 20 Ultra में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर सेल के लिए उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन Exynos 990 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो कि बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है। 

Asus ROG Phone 3

कीमत: 46,999 रुपये

Asus ROG Phone 3 कंपनी का लोकप्रिय गेमिंग स्मार्टफोन है और इसे Qualcomm Snapdragon 865+ प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गई है। यानि गेमिंग के दौरान यूजर्स को बैटरी खत्म होने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.