Move to Jagran APP

शाओमी से लेकर हॉनर तक 8000 रुपये कम कीमत में उपलब्ध हैं ये 5 एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स

हम आपको यहां 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 8,000 रुपये है

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Thu, 22 Nov 2018 05:32 PM (IST)Updated: Sun, 02 Dec 2018 11:55 AM (IST)
शाओमी से लेकर हॉनर तक 8000 रुपये कम कीमत में उपलब्ध हैं ये 5 एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स
शाओमी से लेकर हॉनर तक 8000 रुपये कम कीमत में उपलब्ध हैं ये 5 एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन खरीदते समय यूजर्स कई बातों का ख्याल रखते हैं। रैम से लेकर बैटरी तक और कैमरा से लेकर डिस्प्ले तक यूजर्स फोन के हर आस्पेक्ट को ध्यान में रखते हैं। लेकिन इनमें सबसे अहम होता है बजट। कई यूजर्स कम बजट के अंदर फोन खरीदना चाहते है। इसी के चलते हम आपको यहां 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 8,000 रुपये है।

loksabha election banner

Xiaomi Redmi 6A:

कीमत: 5,999 रुपये से शुरू

इस फोन के 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 5,999 रुपये है। वहीं, 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। इसमें 5.45 इंच का एचडी प्लस फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज 12एनएम क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है। यह फोन MIUI 9.6 पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Realme C1:

कीमत: 6,999 रुपये

Realme C1 में 6.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन को पावर देने के लिए 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Honor 7s:

कीमत: 5,999 रुपये

फोन में 5.45 इंच का एचडी प्लस का डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1440 है। इसके एलसीडी कैपेसिटीव टचस्क्रीन डिस्प्ले में 16 मिलियन कलर्स दिए गए हैं। इसका डिस्प्ले डिटेलिंग देने में बेहतर साबित होता है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स को देखते समय फोन के ग्राफिक्स की डिटेलिंग का पता चलता है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 73.8 फीसद है। इस फोन के बारे में डिटेल्ड जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

Asus zenfone lite L1:

कीमत: 5,999 रुपये

इसमें 5.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का असपेक्ट रेश्यो 18:9 दिया गया है और स्क्रीन रिजोल्यूशन 1440X720 पिक्सल है। फोन पर आप एचडी क्वालिटी के वीडियो को स्ट्रीम कर सकते हैं। फोन में 2.5 डी कर्व्ड ग्लास दिया गया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टाकोर 1.4 गीगा हर्ट्ज प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। फोन में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर प्रोसेसर होने की वजह से फोन किसी भी ऐप और गेम को लोड होने में कम समय लगाता है। इस फोन के बारे में डिटेल्ड जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

Samsung Galaxy J2 (2018):

कीमत: 6,990 रुपये

इसमें 5 इंच का QHD सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रगन क्वाड कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। साथ ही 2600 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड पर काम करता है।

यह भी पढ़ें:

Asus ROG गेमिंग स्मार्टफोन का इंतजार हुआ खत्म, 29 नवंबर को भारत में होगा लॉन्च

Honor 10 Lite मिड रेंज में बड़े डिस्प्ले और ड्यूल कैमरा के साथ लॉन्च

अभिजीत बोस बने WhatsApp इंडिया के कंट्री हेड, खड़ी करेंगे नई टीम   


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.