Move to Jagran APP

Xiaomi की RedmiBook जल्द भारतीय बाजार में देगी दस्तक, इतनी हो सकती है कीमत

टेक कंपनी Xiaomi ने लंबे समय से चर्चा में बने अगामी लैपटॉप RedmiBook को आखिरकार भारत में टीज करना शुरू कर दिया है। इससे साफ हो गया है कि अपकमिंग रेडमी बुक लैपटॉप जल्द भारतीय बाजार में दस्तक देगा।

By Ajay VermaEdited By: Published: Tue, 20 Jul 2021 08:54 PM (IST)Updated: Tue, 20 Jul 2021 08:54 PM (IST)
Xiaomi की RedmiBook जल्द भारतीय बाजार में देगी दस्तक, इतनी हो सकती है कीमत
शाओमी के लैपटॉप की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने लंबे समय से चर्चा में बने अगामी लैपटॉप RedmiBook को आखिरकार भारत में टीज करना शुरू कर दिया है। इससे साफ हो गया है कि अपकमिंग रेडमी बुक लैपटॉप जल्द भारतीय बाजार में दस्तक देगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक लैपटॉप की लॉन्चिंग तारीख का खुलासा नहीं किया है। लीक्स की मानें यूजर्स को रेडमी बुक लैपटॉप में एचडी प्लस डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर मिल सकता है। वहीं, यह लैपटॉप भारतीय बाजार में मौजूद रियलमी और लेनोवो जैसी कंपनियों के लैपटॉप को कड़ी टक्कर देगा।

loksabha election banner

RedmiBook की संभावित स्पेसिफिकेशन्स

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग रेडमी बुक लैपटॉप में 15.7 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 3,200×2,000 पिक्सल होगा। साथ ही इसमें 70Whr की बैटरी दी जा सकती है, जो सिंगल चार्ज में 12 घंटे का बैकअप देगी। इस लैपटॉप में 11th जनरेशन का Intel Core i7-11370H प्रोसेसर मिल सकता है। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।

RedmiBook की संभावित कीमत

शाओमी ने RedmiBook लैपटॉप की लॉन्चिंग तारीख, कीमत या फिर स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन सूत्रों की मानें तो इस लैपटॉप की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जा सकती है।

Mi Notebook Pro X 15

आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने Mi Notebook Pro X 15 लैपटॉप को लॉन्च किया था। इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 7,999 चीनी युआन यानी करीब 92,100 रुपये है। Mi नोटबुक प्रो X 15 विंडोज 10 होम पर काम करता है और इसमें 15.6 इंच 3.5K (3,456x2,160 पिक्सल) सैमसंग E4 OLED डिस्प्ले है, जिसमें 261 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी, 16:10 आस्पेक्ट रेश्यो, और 100 प्रतिशत sRGB और DCI- P3 कलर गेमट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

डिस्प्ले डीसी डिमिंग को भी सपोर्ट करता है और इसमें 600 nits पीक ब्राइटनेस है। 11th जनरेशन के इंटेल Core i7 प्रोसेसर के साथ-साथ Nvidia GeForce RTX 3050 Ti ग्राफिक्स मानक के रूप में और 32GB तक LPDDR4x रैम है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.