Move to Jagran APP

Xiaomi Redmi Note 7 लॉन्च इवेंट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, दिए जा रहे हैं गिफ्ट वाउचर्स

Xiaomi Redmi Note 7 28 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जा रहा है। इस इवेंट में भाग लेने वाले यूजर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है

By Harshit HarshEdited By: Published: Fri, 22 Feb 2019 06:21 PM (IST)Updated: Sat, 23 Feb 2019 09:45 AM (IST)
Xiaomi Redmi Note 7 लॉन्च इवेंट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, दिए जा रहे हैं गिफ्ट वाउचर्स
Xiaomi Redmi Note 7 लॉन्च इवेंट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, दिए जा रहे हैं गिफ्ट वाउचर्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने Xiaomi Redmi Note 7 के भारत में आयोजित होने वाले इवेंट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। Xiaomi Redmi Note 7 28 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जा रहा है। इस इवेंट में भाग लेने वाले यूजर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। इस बात की जानकारी Xiaomi इंडिया के आधिकारिक ट्विटर से मिली है। इस इवेंट में भाग लेने वाले पार्टिसिपेंट्स को 480 रुपये का टिकट लेना पड़ेगा। कुल 1,500 रुपये का गिफ्ट वाउचर इन यूजर्स को दिया जाएगा।

loksabha election banner

इस इवेंट के लिए रजिस्टर कराने वाले यूजर्स को एसएमएस या फिर ई-मेल के जरिए टिकट प्रोवाइड कराया जाएगा। कंपनी इन यूजर्स को ट्रेवलिंग या लॉजिंग का टिकट नहीं देती है। आपको बता दें कि Xiaomi स्मार्टफोन्स का क्रेज यूजर्स के बीच काफी है। Xiaomi Redmi Note 7 को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। इस स्मार्टफोन को भारत में ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा शाओमी के अधिकृत ऑफलाइन स्टोर्स से बेचा जा सकता है। आइए, जानते हैं इस स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स के बारे में। Xiaomi Redmi Note 7 को ब्लैक, ब्लू और पर्पल कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया जा सकता है।

Redmi Note 7

डिस्प्ले: 6.3 इंच, स्क्रीन रिजोल्यूशन 2160x1080, स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 81.5%

हार्डवेयर: Snapdragon 660 SoC, 6GB रैम, 64GB इंटरनल स्टोरेज, MicroSD कार्ड के जरिए 256GB तक स्टोरेज बढ़ा सकते हैं।

फ्रंट कैमरा: 13MP, अपर्चर f/2.2

रियर कैमरा: 48MP+5MP, प्राइमरी रियर कैमरा अपर्चर f/2.0

ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 9 Pie पर आधारित MIUI 10

कीमत: भारत में लॉन्च नहीं हुआ है, चीन में शुरुआती वेरिएंट की कीमत CNY 999 (लगभग 10,300 रुपये)

Redmi Note 7, Xiaomi का पहला स्मार्टफोन है जो ड्यूड्रॉप या वाटरड्रॉप नॉच फीचर के साथ लॉन्च हुआ है। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए इसमें 2.5D ग्लास बैक पैनल दिया गया है। फोन का बैजल केवल 0.8 मिलीमीटर मोटा है, जिसकी वजह से यूजर्स को फूल व्यू डिस्प्ले का आनंद मिलेगा। बजट स्मार्टफोन होने के बावजूद इसमें USB Type-C चार्जिंग जैक दिया गया है। साथ ही फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ दिया गया है। फोन का कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स से लैस है।

यह भी पढ़ें:

TRAI का नया DTH नियम: Tata Sky से लेकर Airtel Digital TV तक, ये हैं बेस्ट प्लान

Vivo V15 Pro Review: 48MP कैमरा और सुपरफास्ट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट बनाता है इसे खास

Tata Sky ने पेश किए HD Mini Packs, कीमत मात्र 5 रुपये से शुरू


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.