Move to Jagran APP

Redmi K20 Pro को मिला MIUI 11 ग्लोबल स्टेबल अपडेट, ऐड होंगे कई नए फीचर्स

Redmi K20 Pro में MIUI 11 ग्लोबल स्टेबल अपडेट के बाद नए मी फाइल मैनेजर ऐप स्टेप्स ट्रैकर और फ्लोटिंग कैल्युक्लेटर जैसे कई फीचर्स की सुविधा उपलब्ध होगी...

By Harshit HarshEdited By: Published: Thu, 31 Oct 2019 02:26 PM (IST)Updated: Thu, 31 Oct 2019 02:26 PM (IST)
Redmi K20 Pro को मिला MIUI 11 ग्लोबल स्टेबल अपडेट, ऐड होंगे कई नए फीचर्स
Redmi K20 Pro को मिला MIUI 11 ग्लोबल स्टेबल अपडेट, ऐड होंगे कई नए फीचर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने पिछले दिनों 22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच कई स्मार्टफोन्स के लिए MIUI 11 Global Stable ROM अपडेट रोल आउट करने की घोषणा की थी। MIUI 11 Update के पहले बैच के तहत कंपनी अभी तक Redmi Note 7 Pro और Redmi K20 समेत अपने कई स्मार्टफोन्स के लिए नया अपडेट रोल आउट कर चुकी है। वहीं अब सेकेंड बैच में Redmi K20 Pro यूजर्स को MIUI 11 अपडेट मिलना शुरू हो गया है। जबकि सेकेंड बैच 4 नवंबर से 12 नवंबर के बीच शुरू होना था।

loksabha election banner

कंपनी के फोरम पर शेयर की गई जानकारी के अनुसार Redmi K20 Pro स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 Global Stable ROM अपडेट मिलना शुरू हो गया है। कुछ यूजर्स ने इसका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। रिपोर्ट के अनुसार Redmi K20 Pro के लिए आया अपडेट वर्जर का नंबर 11.0.1.0.QFKINXM है। अपडेट का साइज 2.2GB है और इसके साथ यूजर्स को अक्टूबर 2019 एंड्राइड सिक्योरिटी पैच भी प्राप्त होगा। 

अगर आप भी Redmi K20 Pro यूजर्स हैं तो अपने फोन की सेटिंग्स में दिए गए System Update section जाकर चेक कर सकते हैं कि आपके डिवाइस में नया अपडेट आया है या नहीं। हालांकि कंपनी के फोरम पर नए अपडेट के लिए कोई डाउनलोड लिंक नहीं दिया गया है। MIUI 11 अपडेट में यूजर्स को नए डिजाइन, नए डायनमिक साउंड इफेक्ट्स, नए मी फाइल मैनेजर ऐप, स्टेप्स ट्रैकर और फ्लोटिंग कैल्युक्लेटर जैसे कई फीचर्स की सुविधा मिलेगी। 

Redmi K20 Pro में 6.39 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। एंड्रॉइड 9 पाई के साथ MIUI पर आधारित यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी सेक्शन की बात करें तो इसमें 20 मेगापिक्सल AI पॉप-अप (Sony IMX471 लेंस) सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं 48 मेगापिक्सल + 13 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विच चार्ज 4 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.