Move to Jagran APP

Xiaomi mi 4 anniversary sale: मात्र 4 रुपये में आज मिलेगा LED TV, Note 5 Pro और Redmi Y2

शाओमी 10 जुलाई से अपनी एनिवर्सरी सेल शुरू करने जा रही है जो 12 जुलाई तक चलेगी

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Mon, 09 Jul 2018 12:35 PM (IST)Updated: Tue, 10 Jul 2018 09:11 AM (IST)
Xiaomi mi 4 anniversary sale: मात्र 4 रुपये में आज मिलेगा LED TV, Note 5 Pro और Redmi Y2
Xiaomi mi 4 anniversary sale: मात्र 4 रुपये में आज मिलेगा LED TV, Note 5 Pro और Redmi Y2

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने आज से करीब 4 साल पहले भारतीय मार्केट में कदम रखा था। कंपनी भारतीय मार्केट में अपने 4 साल पूरे होने का जश्न मना रही है जिसके तहत कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com पर Mi Anniversary फ्लैश सेल शुरू की जाएगी। यह सेल 10 जुलाई से शुरू होकर 12 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान यूजर्स को मात्र 4 रुपये में एलईडी टीवी (55 इंच), रेडमी वाई2, रेडमी नोट 5 प्रो और मी बैंड 2 खरीद पांएगे। इसके अलावा Xiaomi Mi Mix 2 और Xiaomi Mi Max 2 जैसे हैंडसेट सस्ते में बेचे जाएंगे।

loksabha election banner

जानें Mi Anniversary फ्लैश सेल में क्या होगा खास:

फ्लैश सेल के दौरान कई प्रोडक्टस को 4 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह सेल शाम 4 बजे आयोजित की जाएगी। इस दौरान एसबीआई, पेटीएम और मोबीक्विक से पेमेंट करने पर आकर्षक ऑफर दिए जाएंगे। एसबीआई क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर यूजर को 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके लिए यूजर्स को कम से कम 7,500 रुपये की खरीदारी करनी होगी। वहीं, पेटीएम पर 500 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा जिसके लिए 8,999 रुपये की न्यूनतम खरीदारी होना अनिवार्य है। इसके अलावा मोबीक्विक से खरीदारी करने पर 25 पीसद कैशबैक दिया जाएगा। आपको बता दें कि अधिकतम 3,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा।

जानें किस प्रोडक्ट पर मिलेगा कितना डिस्काउंट:

  • शाओमी मी मिक्स 2 को 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 27,999 रुपये में खरीद जा सकेगा। इसकी वास्तविक कीमत 29,999 रुपये है।
  • शाओमी मी मैक्स 2 को 14,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी वास्तविक कीमत 15,999 रुपये है। इस पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • मी ईयरफोन्स को 699 रुपये के बजाय 649 रुपये में खरीदा जा सकता है।
  • Mi Band 2 सेल में 1,599 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 200 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

सीमित संख्या के लिए कॉम्बो ऑफर होगा उपलब्ध:

कंपनी ने बताया कि वो सीमित संख्या में कॉम्बो ऑफर भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इसे Blink & Miss Deals का नाम दिया गया है। यह सेल 10 जुलाई से 12 जुलाई के बीच 6 बजे आयोजित की जाएगी। इस दौरान Redmi Note 5 और Mi VR Play 2 को कॉम्बो ऑफर के तहत 9,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, Redmi Y1 और Mi Bluetooth Headset को कॉम्बो ऑफर के तहत 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही मी पॉकेट स्पीकर और मी ईयरफोन को कॉम्बो ऑफर के तहत 1,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

पेटीएम मॉल पर मिल रही कई डील्स:

इसके अलावा पेटीएम मॉल पर भी कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इस दौरान नोकिया 7 प्लस और नोकिया 6.1 पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। आपको बता दें कि नोकिया 7 प्लस की कीमत 25,999 रुपये है। जबकि नोकिया 6.1 की कीमत 18,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन्स की खरीद पर 5,500 रुपये तक सेविंग की जा सकती है।

आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर नोकिया 7 प्लस के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर 10 फीसद का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा प्रोमो कोड का इस्तेमाल करने पर 12 फीसद का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

इसके साथ ही नोकिया 6.1 पर 15 फीसद का कैशबैक और प्रोमो कोड का इस्तेमाल करने पर 10 फीसद का अतिरिक्त डिसकाउंट दिया जाएगा। यह ऑफर इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर है।

यह भी पढ़ें:

जियो गीगाफाइबर की टक्कर में यह कंपनी दे रही 120 जीबी डाटा फ्री, जानें प्लान

Oppo A5 पावरफुल बैटरी बैकअप के साथ कम बजट में लॉन्च, Vivo V9 यूथ को मिलेगी कड़ी टक्कर

एयरटेल को चुनौती देने BSNL ने 500 रुपये से भी कम में पेश किया 600 जीबी डाटा प्लान 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.