Move to Jagran APP

इन सस्ते स्मार्ट टीवी के जरिए शाओमी देगी सैमसंग, सोनी, एलजी को टक्कर, जानें फीचर्स

चीनी कंपनी शाओमी ने चार स्मार्ट टीवी लॉन्च करके सैमसंग, एलजी और सोनी जैसे कंपनियों के सामने चुनौती पेश की है।

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Mon, 28 May 2018 02:06 PM (IST)Updated: Mon, 28 May 2018 03:33 PM (IST)
इन सस्ते स्मार्ट टीवी के जरिए शाओमी देगी सैमसंग, सोनी, एलजी को टक्कर, जानें फीचर्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। शाओमी ने चीनी बाजार में तीन नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। ये स्मार्ट टीवी शाओमी के 31 मई के मेगा लॉन्च इवेंट से पहले लॉन्च किए गए हैं। कंपनी ने 32 इंच से लेकर 55 इंच के स्मार्ट टीवी बाजार में उतारे हैं। कंपनी अपने इन स्मार्ट टीवी के जरिए सोनी, सैमसंग, एलजी के स्मार्ट टीवी को टक्कर दे सकती है। शाओमी ने Mi TV 4C, Mi TV 4S और  Mi TV 4X स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है।

loksabha election banner

Mi TV 4C (32 इंच): शाओमी का यह स्मार्ट टीवी मात्र 10,600 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्ट टीवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें एचडी (1366×768 पिक्सल) डिस्पले दी गई है। इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर दिया गया है जो मल्टीकोर चिपसेट, 1जीबी रैम और 4जीबी के ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी और लैन पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा एचडीएमआई पोर्ट, एवी, डीटीएमबी पोर्ट भी दिया गया है।

Mi TV 4S (43 इंच): इस 43 इंच के स्मार्ट टीवी को 19,100 रुपये की कीमत में उतारा गया है। यह स्मार्ट टीवी क्वॉड कोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम के साथ आता है। मेमोरी के लिए इसमें 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें भी कनेक्टिविटी के लिए एचडीएमआई, यूएसबी, एवी, के अलावा लैन पोर्ट भी दिया गया है। यह स्मार्ट टीवी 55 इंच के स्क्रीन के साथ भी लॉन्च किया गया है।

Mi TV 4X (55 इंच): यह स्मार्ट टीवी 4K एचडीआर वीडियो को सपोर्ट करता है। इसमें अल्ट्रा नैरो बेजल दिया गया है। इसके अलवा इसमें दो 8W के स्पीकर्स दिए गए हैं, जो डॉल्वी साउंट सराउंट को सपोर्ट करता है। इसमें 2जीबी रैम और 8जीबी स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्ट टीवी की कीमत 30,000 रुपये है।

Mi TV 4S (55 इंच): इन चारों स्मार्ट टीवी में से कंपनी का यह स्मार्ट टीवी सबसे मंहगा है। इस स्मार्ट टीवी की कीमत करीब 35,000 रुपये है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 2जीबी का रैम और 8जीबी की मेमोरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें एवी पोर्ट, इथरनेट, डीटीएमबी पोर्ट, यूएसवी पोर्ट और एचडीएमआई पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा अन्य फीचर की बात करें तो इसके स्पीकर्स डिजीटल डॉल्वी ओडियो साउंट को सपोर्ट करते हैं। इसके स्क्रीन को कर्व्ड डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है।

टीसीएल iFFALCON 55K2A स्मार्ट टीवी की स्पेसिफिकेशन्स: iFFALCON 55K2A कंपनी की फ्लैगशिप ऑफरिंग है। यह 4K UHD टीवी 55 इंच फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें क्वैड कोर प्रोसेसर और ड्यूल कोर GPU के साथ 2.56GB रैम और 16GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह टीवी माइक्रो डिम्मिंग टेक्नोलॉजी और वाइट एलईडी एचडी बैकलाइट के साथ आएगा। इससे स्क्रीन पर और बेहतर कलर कंट्रास्ट देखा जा सकेगा। इसमें डॉल्बी 5.1 और एडवांस DTS पोस्ट-प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी दी गई गई है। इसके अलावा टीवी में स्मार्ट वॉल्यूम फीचर भी दिया गया है। इससे एकदम से होने वाले साउंड फ्लक्चुएशन में टीवी अपने आप वॉल्यूम एडजस्ट कर लेगा। एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर कार्य करने वाले इस टीवी में टास्क स्विचिंग, पिक्चर-इन-पिक्चर और इनबिल्ट गूगल क्रोमकास्ट फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें :

हुवावे ने लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन एंजॉय 8e यूथ, रेडमी 5A को मिलेगी कड़ी टक्कर

सैमसंग समर फेस्ट का आखिरी दिन, सैमसंग और नोकिया के स्मार्टफोन सस्ते में खरीदने का मौका

Vivo ने बेजल लेस डिस्प्ले के साथ बजट स्मार्टफोन Y83 किया लॉन्च, Oppp Realme 1 से होगी टक्कर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.