Move to Jagran APP

व्हॉट्सएप ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर iOS और Android Beta पर लीक हुआ, ये होगा खास

व्हॉट्सएप ग्रुप वीडियो कॉलिंग की मदद से आप एक बार में 4 यूजर्स को जोड़ सकेंगे।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Mon, 21 May 2018 07:40 PM (IST)Updated: Tue, 22 May 2018 07:13 AM (IST)
व्हॉट्सएप ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर iOS और Android Beta पर लीक हुआ, ये होगा खास
व्हॉट्सएप ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर iOS और Android Beta पर लीक हुआ, ये होगा खास

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। दुनिया की सबसे बड़ी टेक्स्ट मैसेजिंग एप में ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर को लेकर यूजर्स काफी समय से इंतेजार कर रहे हैं। दरअसल पिछले कई समय से इस बात को लेकर अटकलें लग रही हैं कि व्हॉट्सएप जल्द ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर को लॉन्च कर सकता है, लेकिन अब इस फीचर की बीटा टेस्टिंग लाइव हो चुकी है।

loksabha election banner

आईओएस बिल्ड 2.18.52 और एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.18.145 + पर व्हॉट्सएप ग्रुप कॉल फीचर लाइव हो चुका है। लेकिन ये फीचर सीमित यूजर्स के लिए ही है। यानी अगर आप लकी हुए तो इस फीचर का अभी इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं दूसरे यूजर्स को अभी इस फीचर को पाने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। WABeta Info की रिपोर्ट के मुताबिक व्हॉट्सएप ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर फिल्हाल कुछ यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

फीचर का इस तरह लगाएं पता

व्हॉट्सएप ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर आपके फोन में है या नहीं इसके लिए आपको एक कॉल करना होगा। कॉल के दौरान आपको देखना होगा कि ‘एड पार्टिसिपेंट’ का बटन आपको स्क्रीन पर कहीं दिख रहा है। अगर आपको अपनी स्क्रीन पर ‘एड पार्टिसिपेंट’ का बटन दिख रहा है तो आप दूसरे यूजर्स को इस ग्रुप वीडियो कॉल में शामिल कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपको अपनी स्क्रीन पर ऐसा कोई बटन नहीं दिख रहा तो इसका मतलब ये है कि आपको ये फीचर अभी नहीं मिला है।

क्या होगा खास?

रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हॉट्सएप ग्रुप वीडियो कॉलिंग की मदद से आप एक बार में 4 यूजर्स को जोड़ सकेंगे। ये फीचर्स कुछ हद तक स्काइप की तरह होगा। इस फीचर के बारे में फेसबुक एफ 8 डेवलपर्स कॉंफ्रेंस के दौरान बताया गया था। हालांकि अब ये देखना है कि कंपनी दूसरे यूजर्स के लिए इस फीचर को कब पैश करेगी।

यह भी पढ़ें:

लैपटॉप खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, बाद में नहीं पड़ेगा पछताना

वेबसाइट के लिए अब नहीं होगी कोडिंग की जरूरत, Domain से लेकर Hosting तक जानें सब कुछ

बर्थडे से लेकर हर भूलने वाले कामों की याद दिलाने में मददगार हैं ये 4 एप्स, जानें फीचर्स 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.