Move to Jagran APP

बिना इंटरनेट के स्मार्टफोन पर ले सकते हैं लाइव टीवी का मजा, पढ़ें कैसे

इस डिवाइस की मदद से बिना इंटरनेट के भी लाइव टीवी देखा जा सकता है

By Harshit HarshEdited By: Published: Fri, 26 Oct 2018 03:49 PM (IST)Updated: Sat, 27 Oct 2018 11:04 AM (IST)
बिना इंटरनेट के स्मार्टफोन पर ले सकते हैं लाइव टीवी का मजा, पढ़ें कैसे
बिना इंटरनेट के स्मार्टफोन पर ले सकते हैं लाइव टीवी का मजा, पढ़ें कैसे

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन पर लाइव टीवी देखने के लिए आपको जियो टीवी, एयरटेल टीवी आदि ऐप को इंस्टॉल करना होता है। इसके लिए आपको ज्यादा डाटा खर्च करना होता है। रिलायंस जियो के टेलिकॉम बाजार में आने के बाद से 4जी डाटा पैक्स काफी कम कीमत में मिलने लगे हैं। मूवी-म्यूजिक ट्रांसफर करना हो या फिर ऑनलाइन वीडियो देखना हो 4जी स्पीड से हर काम काफी आसान हो जाता है।

loksabha election banner

यही नहीं, लाइव टीवी भी देखा जा सकता है। लेकिन 4जी पैक खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड काफी कम हो जाती है और लाइव टीवी बफरिंग के साथ चलता है। इससे पिक्चर क्वालिटी भी काफी लो हो जाती है। इस परेशानी से निपटने के लिए हम आपके लिए एक ऐसी डिवाइस की जानकारी लाएं हैं जिसके जरिए बिना इंटरनेट के भी लाइव टीवी देखा जा सकता है। अगर आप मोबाइल पर लाइव टीवी देखना चाहते हैं तो यूजर को TV ट्यूनर डोंगल लेने की जरुरत होगी। इसे किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

कैसे काम करता है TV ट्यूनर डोंगल?

यह DVB-T सिग्नल पर काम करता है। इसे फोन में सीधा कनेक्ट किया जा सकता है। इसके जरिए यूजर्स लाइव टीवी देख सकते हैं। साथ ही इसमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया जाता है जिसे फोन के चार्जर पोर्ट में कनेक्ट किया जा सकता है। अब बात आती है चैनल सर्च करने की, तो इसके लिए इसमें बिल्ट-इन TV सॉफ्टवेयर दिया होता है जो कंट्री रीजन के हिसाब से चैनल ढूंढता है। यहां से यूजर्स बिना इंटरनेट के भी फ्री चैनल का लुत्फ उठा सकते हैं। आपको बता दें कि यह केवल एंड्राइड स्मार्टफोन पर ही काम करता है।

Segolike Mini DVB-T Microm USB HD TV Tuner Stick:

इसकी कीमत 1,638 रुपये है इसे आप अमेजन के अलावा अन्य ई-कॉमर्स साइट से खरीद सकते हैं। इस डिवाइस में माइक्रो यूएसबी पोर्ट लगा होता है जिसे आप अपने स्मार्टफोन में लगा सकते हैं।

MagiDeal Aluminum Micro USB Mobile Watch DVB T2 tuner:

इस डिवाइस की कीमत 2,505 रुपये है जिसे आप अमेजन जैसे ई-कॉमर्स साइट्स से खरीद सकते हैं। 

यह भी पढ़ें:

9999 रु में Infinix Hot S3X भारत में हुआ लॉन्च, ड्यूल रियर कैमरा और बड़ा डिस्प्ले है खासियत

Nokia 6.1 Plus को 999 रुपये में खरीदने का मौका, इस तरह उठाएं ऑफर का लाभ

फेस्टिव सीजन सेल में Mi A2 को मात्र 1 रुपये में खरीदने का मौका, पढ़ें ऑफर डिटेल्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.