Move to Jagran APP

Vivo Y50 स्मार्टफोन की पहली सेल आज, जानिए कीमत और फीचर्स

Vivo Y50 दो कलर ऑप्शन Iris Blue और pearl White में पेश किया गया है। सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 8GB की रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 17990 रुपए है।

By Harshit HarshEdited By: Published: Wed, 10 Jun 2020 08:49 AM (IST)Updated: Wed, 10 Jun 2020 08:51 AM (IST)
Vivo Y50 स्मार्टफोन की पहली सेल आज, जानिए कीमत और फीचर्स
Vivo Y50 स्मार्टफोन की पहली सेल आज, जानिए कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन ब्रांड Vivo के लेटेस्ट यूथ बेस्ड स्मार्टफोन Vivo Y50 की आज यानी 10 जून 2020 को पहली सेल शुरू हो रही है। सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 8GB की रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 17,990 रुपए है।  फोन को ई-कॉमर्स साइट Amazon, Flipkart समेत Vivo के ई-स्टोर समेत  paytm, Tata CLiQ Qj  और Vivo पार्टनर और सभी रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। Vivo Y50 दो कलर ऑप्शन Iris Blue और pearl White में पेश किया गया है।

loksabha election banner

स्पेसिफिकेशन

Vivo Y50 में 6.53 इंच की iView डिस्पले मिलगी, जिसमें 2340/1080 का फुल एचडी+ रेज्यूल्यूशन दिया गया है।  इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.7% होगा। अगर कैमरा की बात करें, तो फोन के रियर में कवॉड कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका मेन कैमरा 13MP का होगा, जिसका अपर्चर f/2.2 होगा। वहीं दूसरा लेंस 8MP सुपर वाइड-एंगल के साथ आएगा, जिसका फील्ड ऑफ व्यू 120 डिग्री होगा। इसके अलावा एक 2MP का माइक्रोलेंस ऑफर किया जाएगा। यह 4 सेमी दूर ऑब्जेक्ट की क्लियर फोटो ले सकेगा। Bokeh इमेज के लिए 2MP का लेंस दिया गया है, जबकि फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा, जिसका अपर्चर f/2.0 होगा।Vivo की तरफ से स्क्रीन मोड के तौर पर सुपर नाइट कैमरा, प्रो, PDAF, AR स्टिकर, वाइस कंट्रोल, स्लो मोशन का यूज किया गया है।

Vivo Y50 में Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर का यूज किया गया है, जबकि ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर एंड्राइड 10 बेस्ड Funtouch OS 10 दिया गया है। फोन में पावरबैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो USB Type-c चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, Wi-fi 2.4GHz/5GHz, GPS, डुअस सिम और डुअल स्टैंडबॉय मिलेगा। अगर फोन के डायमेंशन की बात करें, तो फोन की लंबाई 162.04mm, चौड़ाई 76.46mm होगी, जबकि थिकनेस 9.11 होगी। फोन का वजन 197 ग्राम होगा।

Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।

(Written By- Saurabh Verma)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.