Move to Jagran APP

Vivo नवरात्रि डील: भारत में इन Vivo सीरीज़ पर मिल रही है बंपर छूट, देखें नई कीमतें

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo आने वाले नवरात्रि और दुर्गा पूजा के मौके पर अपने लेटेस्ट Vivo फोन पर शानदार डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रहा है| इस ऑफर के तहत यूजर्स Vivo X70 series Vivo Y73 Vivo Y33s और Vivo V21 सीरीज पर भारी डिस्काउंट दे रहा है।

By Mohini KediaEdited By: Published: Wed, 06 Oct 2021 09:44 PM (IST)Updated: Thu, 07 Oct 2021 07:49 AM (IST)
Vivo नवरात्रि डील: भारत में इन Vivo सीरीज़ पर मिल रही है बंपर छूट, देखें नई कीमतें
ये Jagran की ऑफिशियल फाइल फोटो है|

नई दिल्ली, टेक डेस्क| स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo आने वाले नवरात्रि (Navratri 2021) और दुर्गा पूजा (Durga Puja) के मौके पर अपने लेटेस्ट Vivo फोन पर शानदार डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रहा है| इस ऑफर के तहत यूजर्स  Vivo X70 series, Vivo Y73, Vivo Y33s और Vivo V21   सीरीज पर  भारी डिस्काउंट दे रहा है। ये डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर सभी ऑफलाइन रिटेल पार्टनर के लिए उपलब्ध हैं। फेस्टिव ऑफर 15 अक्टूबर, 2021 तक वैध हैं।

loksabha election banner

फेस्टिव ऑफर के दौरान, Vivo  और भी कई डील्स की पेशकश कर रहा है, जिनमें से एक ग्राहक को Bajaj फाइनेंस कार्ड का इस्तेमाल करके 101 रुपये में Vivo स्मार्टफोन में से एक को खरीदने का अनुमति देता है। कंपनी ICICI, कोटक महिंद्रा, IDFC फर्स्ट बैंक और HDB फाइनेंस का इस्तेमाल कर खरीदारी करने वाले यूजर्स को 10% कैशबैक भी दे रही है। कैशबैक ऑफर क्रेडिट कार्ड से खरीदारी और EMI ट्रांजेक्शन पर भी उपलब्ध है।

इसके अलावा, कंपनी No-कॉस्ट EMI, वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट, और Vivo Y73, Vivo Y33s और Vivo V21 सीरीज़ पर  10,000 रुपये तक के JIO बेनेफिट्स भी दे रही हैं। खरीदारों को Vivi X70 और V21 सीरीज पर 5,000 रुपये का कैशबैक भी मिल सकता है।

Vivo X70 सीरीज

कंपनी ने ZEISS तकनीक और स्नैपड्रैगन 888+ 5G प्रोसेसर के साथ Vivo X70 फ्लैगशिप सीरीज लॉन्च की है। तीनों में, X70 प्रो मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 चिप मौजूद है, जबकि X70 प्रो+ स्नैपड्रैगन 888+ से संचालित है। X70 Pro के 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 46,990 रुपये और 12GB+256GB वैरिएंट की कीमत 52,990 रुपये है। Vivo X70 Pro Plus के 12GB+256GB वर्जन की कीमत 79,990 रुपये है।

जहां तक नवरात्रि डील (Navratri Deal) की बात है तो कंपनी X70 सीरीज के लिए चुनी गई स्कीम पर होम क्रेडिट जीरो प्रोसेसिंग फीस ऑफर कर रही है। सभी वित्त भागीदारों के साथ 15,000 रुपये से ज्यादा के मॉडल पर 0 डाउन पेमेंट उपलब्ध है। Flipkart पर खरीदारों को कई दूसरे बेनेफिट्स भी मिलते हैं, जिसमें ICICI और Axis Debit कार्ड पर फ्लैट 3,000 रुपये की छूट शामिल है।

Vivo X60 सीरीज

Vivo X60 सीरीज में Vivo X60, Vivo60 Pro और Vivo X60 Pro Plus शामिल हैं। Vivo X60 और X60 Pro स्नैपड्रैगन 870, 6.56-इंच डिस्प्ले और ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। दूसरी ओर, X60 Pro Plus स्नैपड्रैगन 888, 6.56-इंच डिस्प्ले और क्वाड-कैमरा सेटअप से संचालित है।

Vivo X60 8GB+128GB की कीमत 34,990 रुपये और 12GB+256GB की कीमत 39,990 रुपये है। जबकि वीवो एक्स60 प्रो की कीमत 12GB+256GB के लिए 49,990 रुपये है। टॉप-एंड मॉडल Vivo X60 Pro Plus  12GB + 256GB के लिए 69,990 रुपये में उपलब्ध है।

एचडीबी फाइनेंस के साथ Vivo X60 को खरीदने पर उपभोक्ता 2,500 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं। सभी फाइनेंस पार्टनर्स के साथ 15,000 रुपये से ज्यादा के मॉडल पर जीरो डाउन पेमेंट उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त, उपभोक्ता Flipkart से इसे खरीदने पर ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 10% की छूट है।

V21 और V21e

Vivo V21 मीडियाटेक डाइमेंशन 800यू, 6.44-इंच डिस्प्ले और ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। स्मार्टफोन की कीमत 8GB+128GB के लिए 29,990 रुपये और 8GB+256GB के लिए 32,990 रुपये है। जबकि वीवो वी21ई मीडियाटेक डाइमेंशन 700, 6.44-इंच डिस्प्ले और ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन 8GB+128GB के लिए 24,990 रुपये में उपलब्ध है।

टेक कंपनी Vivo V21 और V21 E को एचडीबी फाइनेंस से खरीदने पर 2,500 रुपये तक का कैशबैक दे रही है। बजाज फिनसर्व ट्रांजेक्शन पर उपभोक्ताओं को 5000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, ज़ोमैटो प्रो सब्सक्रिप्शन, 500 रुपये तक का अतिरिक्त कैशबैक के साथ नो-कॉस्ट EMI मिलता है।

Y73 और Y33s

Vivo Y73 MediaTek Helio G95, 6.44 इंच और ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस है। स्मार्टफोन की कीमत 8GB+128GB स्टोरेज के लिए 20,990 रुपये है। Vivo Y33s MediaTek Helio G80, 6.58-इंच डिस्प्ले और ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन 8GB+128GB के लिए 17,990 रुपये में उपलब्ध है।

टेक दिग्गज Y73 को खरीदने पर पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में TVS क्रेडिट के साथ एक EMI कैशबैक दे रही है। इसके अलावा, यूजर्स को एचडीबी फाइनेंस के साथ 2,500 रुपये कैशबैक और IDFC बैंक के साथ 1,500 रुपये कैशबैक मिलता है। TVVO Reliance Jio के साथ 10,000 रुपये और VI सीरीज के अन्य स्मार्टफोन पर 7,000 रुपये का लाभ भी दे रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.