Move to Jagran APP

Happy Valentine Day 2019: Samsung लाया Best Days ऑफर, Asus के फोन्स पर मिल रहीं Deals

वैलेंटाइन डे के मौके पर Samsung ने Best Days ऑफर की पेशकश की है

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Wed, 13 Feb 2019 12:12 PM (IST)Updated: Wed, 13 Feb 2019 05:46 PM (IST)
Happy Valentine Day 2019: Samsung लाया Best Days ऑफर, Asus के फोन्स पर मिल रहीं Deals
Happy Valentine Day 2019: Samsung लाया Best Days ऑफर, Asus के फोन्स पर मिल रहीं Deals

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। वैलेंटाइन डे के मौके पर स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां कई ऑफर्स लेकर आई हैं। दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung ने Best Days ऑफर की पेशकश की है। इसके तहत Galaxy Note9 के 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर 7,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा Galaxy S9+ के सभी वेरिएंट्स को 7,000 रुपये कम में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा Asus ने कुछ स्मार्टफोन्स को हाल ही में लॉन्च किया है जिन्हें आप इस मौके पर गिफ्ट कर सकते हैं। इन्हें फ्लिपकार्ट से डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।

loksabha election banner

Samsung Best Days ऑफर:

7,000 रुपये की कटौती के बाद Galaxy S9+ के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 57,900 रुपये में, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 61,900 रुपये में और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 65,900 रुपये में खरीद जा सकेगा। वहीं, अगर HDFC क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो यूजर्स को Galaxy Note 9 पर 6,000 रुपये का और Galaxy Note S9+ पर 4,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, वैलेंटाइन डे के स्पेशल ऑफर के तहत HDFC कार्ड्स से पेमेंट कर Galaxy Note 9 और S9+ पर क्रमश: 8,000 और 6,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। यह एक लिमिटेड ऑफर है।

Samsung ने एक अपग्रेड ऑफर की भी पेशकश की है जिसके तहत यूजर्स अपने पुराने Samsung फोन से नए पर अपग्रेड कर सकते हैं। इसके तहत यूजर्स को 9,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस दिया जाएगा। इसके बाद Galaxy Note 9 के 8 जीबी रैम वेरिएंट को 68,900 रुपये में और 6 जीबी रैम वेरिएंट 58,900 रुपये में खरीद जा सकेगा। वहीं, Galaxy S9+ को भी 9,000 रुयपे के अपग्रेड बोनस के साथ खरीदा जा सकेगा।

Asus के स्मार्टफोन्स पर मिल रहा डिस्काउंट:

ASUS Zenfone Max Pro M2: इस फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये में, 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट को 14,999 रुपये में और 6 जीबी रैम वेरिएंट को 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि, इसका 6 जीबी रैम वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर फिलहाल Coming Soon दिखा रहा है। 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम वेरिएंट पर क्रमश: 12,600 रुपये और 14,900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही एक्सिस बैंक के बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का ऑफ दिया जा रहा है।

ASUS Zenfone 5Z: इस फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये और 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये है। इस फोन के सभी वेरिएंट्स पर 14,900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही एक्सिस बैंक के बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का ऑफ दिया जा रहा है।

ASUS Zenfone Lite (L1): इस फोन के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,999 रुपये में खरीद जा सकता है। इसे 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 5,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर भी एक्सिस बैंक के बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का ऑफ दिया जा रहा है। साथ ही 5,900 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

Google पर भारत में भी लग सकता है जुर्माना, जानें क्यों

Jio GigaFiber इफेक्ट: यह कंपनी ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ दे रही फ्री Amazon Fire TV Stick

Xiaomi Redmi Note 7 अब मार्च में होगा भारत में लॉन्च, जानें इसके फीचर्स समेत हर डिटेल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.