Move to Jagran APP

10,000 रुपये से कम कीमत वाले इन टॉप-5 स्मार्टफोन पर Amazon दे रहा शानदार डिस्काउंट ऑफर, देखें पूरी लिस्ट

Amazon ऑफर के तहत 10000 रुपये से कम कीमत में आने वाले टॉप-5 स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। ऐसे में इन स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदा जा सकेगा। साथ ही फोन को सस्ती बैंक दरों पर भी खरीदने का मौका होगा।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Wed, 14 Oct 2020 04:44 PM (IST)Updated: Wed, 14 Oct 2020 04:44 PM (IST)
10,000 रुपये से कम कीमत वाले इन टॉप-5 स्मार्टफोन पर Amazon दे रहा शानदार डिस्काउंट ऑफर, देखें पूरी लिस्ट
यह दैनिक जागरण की ऑफिशियल फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क. ई-कॉमर्स कंपनी Amazon India की तरफ से बजट कैटेगरी के टॉप-5 स्मार्टफोन के लिए शानदार ऑफर पेश किया गया है। इस ऑफर के तहत कंपनी 10,000 रुपये से कम कीमत में आने वाले टॉप-5 स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट ऑफर दे रही है। ऐसे में इन स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदा जा सकेगा। साथ ही फोन को सस्ती बैंक दरों पर खरीदने का मौका होगा। यह ऑफर Amazon Great Indian Festival के दौरान उपलब्ध रहेगा। Amazon Great Indian Festival सेल की शुरुआत 17 अक्टूबर से हो रही है। इस दौरान ग्राहक HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे। 

loksabha election banner

Redmi 9A

Redmi 9A स्मार्टफोन सेल के दौरान 6,499 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। फोन की खरीद HDFC कार्ड से करने पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी। साथ ही कई अन्य ऑफर दिये जाएंगे। Redmi 9A स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1,600 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G25 चिपसेट के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड का इस्तेमाल करके 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन के रियर में 13MP का कैमरा और फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करती है। 

Redmi 9 

Redmi 9 स्मार्टफोन को 8,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। फोन की HDFC कार्ड से खरीद पर 10 फीसदी डिस्काउंट ऑफर दिया जाएगा। साथ ही कंपनी कई अन्य ऑफर दे रही है। Redmi 9 स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक MediaTek Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो यूजर्स को इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2MP का सेंसर है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।  कंपनी ने Redmi 9 स्मार्टफोन में 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी दी है।

Redmi 9 Prime

Redmi 9 Prime स्मार्टफोन को महज 9,999 रुपये में खरीद पाएंगे. साथ ही फोन की HDFC कार्ड से खरीद पर 10 फीसदी छूट मिलेगी। फोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। स्टोरेज को यूजर्स अपनी सुविधानुसार माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करके 512GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।  फोन एंड्राइड 10 ओएस के साथ MIUI 11 पर काम करता है। Redmi 9 Prime में फोटोग्राफी के लिए कुल पांच कैमरे मौजूद हैं। इसमें क्वाड रियर कैमरा और सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 13MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP का मैक्रो शूटर और 2MP का डेप्थ ​सेंसर मिलेगी, जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP के फ्रंट कैमरे का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,020mAh की बैटरी दी गई है। 

Samsung M01 core

Samsung M01 core स्मार्टफोन को महज 4,999 रुपये में खरीद पाएंगे। साथ ही HDFC कार्ड से फोन की खरीद पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी। Galaxy M01 Core में 5.3 इंच की HD+ TFT डिस्पले दी गई है, जिसे 1.5GHz MediaTek 6739 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा। फोन Android Go प्लेटफॉर्म पर रन करता है। साथ ही इसे पावर देने के लिए 3,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन ड्यूल 4G SIM कार्ड सपोर्ट के साथ आता है। फोन के रियर पैनल पर 8MP का कैमरा दिया गया है, जो F2.2 अपर्चर के साथ आएगा। इसमें एक LED फ्लैश लाइट दी गई है, जबकि फ्रंट में सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा मिलेगा।

Redmi 8A dual

Redmi 8A dual स्मार्टफोन Amazon सेल में 7,299 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। फोन को HDFC कार्ड से खरीदने पर 10 फीसदी की छूट दी जाएगी। Redmi 8A Dual में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.22 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन को Snapdragon 439 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। एंड्राइड 9.0 Pie ओएस पर आधारित इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए Redmi 8A Dual में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। जबकि फोन का फ्रंट कैमरा 8MP का है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.